December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Breaking:- एक साथ बढ़े 24 टोल प्लाजा के रेट, हरियाणा में महंगा हो गया सफर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में हाईवे एक्सप्रेसवे में चलना आज से महंगा हो गया है… 1 अप्रैल से टोल टैक्स 5 से 25 रुपए तक बढ़ गया है.. गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार समेत 12 जिलों में करीब 24 टोल हैं, जहां टोल के रेट बढ़ाए गए हैं.. टोल अधिकारियों का कहना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से हर साल 1 अप्रैल से रेटों में इजाफा किया जाता है.. वाहन चालकों को नए रेटों की जानकारी को लेकर कोई असमंजस न हो, इसे लेकर नई रेट सूची को टोल बूथों पर लगा दिया गया है..

नेशनल हाईवे 152D पर नारनौल से अंबाला के लिए टोल सबसे महंगा है.. कार के लिए यहां सिंगल साइड 375 रुपए और डबल साइड के 560 रुपए लगेंगे.. इस हाईवे पर मंथली पास की भी सुविधा नहीं है.. रोहतक का हुमायूंपुर और हसनगढ़ टोल प्लाजा सबसे सस्ता है.. यहां कार, जीप (LMV) के लिए वन साइड का टोल 30 रुपए और डबल साइड का 45 रुपए है.. वहीं गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर सिर्फ एक तरफ का ही टोल देना पड़ता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सोना-चांदी खरीदने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat

पानीपत में बनेंगे सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य के स्मारक, CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान

Voice of Panipat

बजट में बड़ा कदम, बैंक डूबने पर भी सेफ रहेगी 5 लाख तक की रकम

Voice of Panipat