वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL टाल दिया है.. हालांकि BCCI ने नई तारीखें नहीं बताई हैं.. अभी इसके 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मुकाबले बाकी हैं.. टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था… मीडिया में छपी खबरों के अनुसार आपको बता दे कि BCCI के एक अधिकारी ने PTI से कहा, यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट खेला जाए.. आपको बते दे की सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा गया है..

नई तारिखें आने पर उन्हें सूचित किया जाएगा.. माना जा रहा है कि अगस्त में होने वाला भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द किया जाएगा.. सितंबर में होने वाला एशिया कप भी टाला जाएगा.. इनकी जगह भारत में IPL के बाकी मैच कराए जा सकते हैं.. हालांकि, इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT