13.5 C
Panipat
December 17, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Breaking:- हरियाणा के पूर्व CM हुड्‌डा से ED की पूछताछ

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के पर्व मत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED दिल्ली में पूछताछ कर रही है.. हुड्डा के खिलाफ गुड़गांव से सटे मानेसर में प्राइवेट बिल्डरों को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप लगा है.. ED अभी तक ED का कोई भी औपचारिक बयान नहीं आया है.. इससे पहले ED की टीम ने हरियाणा के मानेसर में जमीन घोटाला मामले में दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी.. चार्जशीट में कई बड़े बिल्डरों के नाम भी ED ने शामिल किए हैं.. इस पूरे मामले में सबसे अहम बात यह है कि ED ने अपनी जांच गुरुग्राम पुलिस और बाद में CBI की दर्ज FIR के बाद शुरू की थी.. CBI ने इसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 34 लोगों को आरोपी बनाया था.. जिसके बाद ED ने इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इसमें अब तक 108.79 करोड़ की प्रॉपर्टी भी अटैच की जा चुकी है..  हुड्डा से सुबह से पुछताछ कर रही है..

*कैसे शिकंजे में आए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा*

 चार्जशीट के मुताबिक हरियाणा सरकार ने साल 2004 में एक नोटिफिकिशन निकाला था जिसमें कहा गया था की सरकार मानेसर में 912 एकड़ में लेकर आयेगी और इसके लिये मानेसर के किसानों की जमीन को भी लिया जायेगा.. आरोप है कि ये सब कुछ बिल्डरों की मिलिभगत से किया गया था.. बिल्डरों ने मानेसर, नौरंगरपुर और लखनौला के किसानों को सस्ते दामों पर जमीन अधिग्रहण का डर दिखाकर 20 से 25 लाख रुपये में ही 350 एकड़ जमीन को हथिया लिया, इसके बाद बिल्डरों के कहने पर सरकार ने जमीन अधिग्रहण का नोटिफिकेशन निकाला और बिल्डरों ने 50 एकड़ जमीन को 1 से 1.5 करोड़ में खरीद लिया जबकि उस समय जमीन की कीमत प्रति एकड़ करीब 4 करोड़ थी..बाद में सरकार ने साल 2007 में ये नोटिफिकेशन वापिस ले लिया था.. इससे जमीन मालिकों को करीब 1500 करोड़ का नुकसान हुआ था..

*ऐसे हुआ घोटाला*

बिल्डरों ने इस जमीन को किसानों से खरीदने के बाद दूसरे बिल्डरों को मंहगे दामों पर बेच दिया था जिससे बिल्डरों को तो फायदा हुआ लेकिन असल जमीन मालिकों को काफी नुकसान हुआ था.जांच में पता चला कि किसानों से सबसे ज्यादा जमीन ABWIL ग्रुप के मालिक अतुल बंसल ने खरीदी थी और बाद में दूसरे बिल्डरों को मंहगे दामों पर बेच दी थी. इस पुरे मामले में CBI ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 34 आरोपियों के खिलाफ फरवरी 2018 में हरियाणा के पंचकुला में चार्जशीट भी दाखिल की थी.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीएम का बजट अभिभाषण शुरू, सरकार ने 18 अनुपयोगी परियोजनाओं को किया खत्म

Voice of Panipat

HARYANA की किरण ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

Voice of Panipat

19 किलो चुरापोस्त समेत 2 भाई किये गिरफ्तार, साधू बनकर करते थे सप्लाई

Voice of Panipat