वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय हो चुका है.. हिमाचल प्रदेश में और उत्तराखंड में 3 दिनों से हो रही बारिश से हालात विकट हो गए.. हिमाचल के मंडी में चार जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है… यहां बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लापता हैं… मंडी में नाले उफान पर हैं,जबकि मनाली-मंडी फोरलेन हाईवे पर बनी सुरंग के गेट पर पहाड़ धंसने से रास्त बंद हो गया… उत्तराखंड में कोटद्वार-बद्रीनाथ मार्ग पर सतपुली के पास लैंडस्लाइड की वजह से पौड़ी-मेरठ नेशनल हाईवे बंद हो गया… उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया.. उधर यूपी के प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़ जैसे हालात हैं… राजस्थान के अलवर में सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया…

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है.. मंडी के धर्मपुर, गोहर और कोटली क्षेत्रों में कई घर, पशुशालाएं और एक पुल पूरी तरह बह गए हैं.. बाली चौकी क्षेत्र में भी बाढ़ के कारण पुल बह गया है.. मंडी के डाइट परिसर में फंसीं 29 युवतियों को गुरुद्वारे में शिफ्ट कर राहत शिविर में रखा गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT