वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- IPL 2025 के बीच बचे 16 मैच कब और कहां खेले जाएंगे इसको लेकर आज BCCI की मीटिंग होगी.. ऑनलाइन होने वाली इस मीटिंग में बोर्ड के अधिकारी अलग-अलग शहरों से हिस्सा लेंगे.. पाकिस्तान के साथ भारत के तनाव के कारण 9 मई को लीग सस्पेंड कर दी गई थी.. तब तक 74 में से 58 मैच खेले गए थे.. भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर की घोषणा हुई थी.. इसके बाद BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा था कि रविवार को मीटिंग के बाद लीग को दोबारा शुरू कराने का फैसला लिया जाएगा.. IPL के बाकी बचे मैच देश के 9 अलग-अलग शहरों में होने थे…

इनमें लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, जयपुर और कोलकाता शामिल हैं.. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार आपको बता दे कि मैच सिर्फ तीन शहर बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में कराए जा सकते हैं.. साउथ इंडिया के शहरों को इसलिए चुना, जा सकता है क्योंकि ये पाकिस्तान बॉर्डर से बहुत दूर हैं.. जंग की स्थिति अगर फिर बनी तो प्लेयर्स की सुरक्षा में परेशानी नहीं आएगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT