वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा में आज सुबह से हो रही बारिश के कारण कई गांवों व शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे लोगों को भी बहुत परेशानों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं कल 17 गांवों में यमुना नदी का पानी घुस गया, जिससे 7 गांव पूरी तरह डूब चुके हैं। इनका संपर्क भी टूट गया है। प्रशासन ने गांवों में नाव भेजी है। लोगों को गांवों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
*इन 7 जिलों के गांवों में भरा पानी*
अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, पंचकूला और पानीपत के 239 गांव ऐसे है। जिनमें अभी भी पानी भरा हुआ है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल रखा है। और लोगों को राहत पहुंचाने में लगी है। अंबाला और पानीपत में हालातों को काबू करने के लिए केंद्र सरकार की और से मदद की जा रही है। सीएम मनोहर लाल खट्टर भी आज अंबाला और पानीपत जिलों का दौरा करने वाले है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी मौसम साफ होने की कोई उम्मीद नहीं है। अभी कुछ दिन ऐसे ही रुक-रुककर बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है। तापमान में 5 से 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। अभी अधिकतम तापमान 29 डिग्री है।
TEAM VOICE OF PANIPAT