17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHealthIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सेहत का खजाना होता हैं काला तिल, जानें इसे खाने के बेहतरीन लाभ

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- तिल के बीज कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.. तिल कई बीमारियों के लिए उपचार प्रदान करता है. छोटे लेकिन स्वास्थ्य लाभ से भरपूर तिल हमारी डाइट में कई रूप ले सकते हैं. वे न केवल पौष्टिक होते हैं, बल्कि काफी स्वादिष्ट भी होते हैं, और अन्य व्यंजनों में बनावट शामिल हैं. तिल एक तिलहन का पौधा है, इसलिए बीज तेल उत्पन्न करते हैं जिसका उपयोग खाना पकाने और औषधीय प्रयोजनों के लिए किया जाता है.. आप इन पोषक तत्वों से भरपूर बीजों को भोजन के समय अपने अनाज, चावल, नूडल्स या किसी अन्य व्यंजन में शामिल कर सकते हैं.. आप उन्हें अपने दही या स्मूदी के साथ भी मिला सकते हैं ताकि एक भरपूर पौष्टिक स्वाद मिल सके..

*लिवर को स्वस्थ रखता है*

काले तिल का इस्तेमाल खाने में कई तरीकों से किया जाता है। जो बॉडी के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं.. ये लिवर को भी स्वस्थ रखते हैं, इसलिए आप अपनी डेली डाइट में काले तिल का उपयोग सीमित मात्रा में करें..

*पाचन संबंधी समस्या से बचाए*

काले तिल में फाइबर की मात्रा अधिक होती है.. इसे डाइट में शामिल करने से मल त्याग की क्रिया आसान होती है.. जिन लोगों को पाचन की समस्या है, उनके लिए काला तिल रामबाण इलाज है..

*इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है*

पोषक तत्वों से भरपूर काले तिल इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने में मदद करते हैं.. इनमें कैल्शियम, कॉपर मैंगनीज, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं.. जिससे आप कई तरह के संक्रमण और बीमारियों से बच सकते हैं..

*एंटीऑक्सीडेंट का समृद्ध स्रोत*

काले तिल एंटीऑक्सीडेंट का समृद्ध स्रोत हैं.. जो शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं.. डाइट में काले तिल शामिल करने से पुरानी से पुरानी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है.. इन बीजों में मौजूद गुण डायबिटीज, कैंसर और हृदय रोगों को भी कम करने में मदद करते हैं..

*हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है*

काले तिल में पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं.. जो शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करने में मदद करते हैं.. जिससे हृदय रोग का खतरा कम होता है..

*मस्तिष्क के लिए फायदेमंद*

काले तिल पोषक तत्वों का खजाना है.. इसमें विटामिन बी6, मैग्नीशियम और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.. इसमें मौजूद गुण मस्तिष्क के स्वास्थ्य में सुधार करने में मददगार है.. काले तिल के सेवन से दिमाग तेज होता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं की Datesheet जारी

Voice of Panipat

इन Highways को किया गया बंद, कश्मीर घूमने जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर

Voice of Panipat

BREAKING:- हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में लगी भीषण आग

Voice of Panipat