17.3 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अनिल विज का OSD बता कर हड़पे 27 लाख, हरियाणा में BJP नेता गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के अम्बाला के एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का OSD बनकर भाजपा नेता आशीष गुलाटी ने पुलिस महकमें में नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब 27 लाख रुपए हड़प लिए..आरोपी आशीष गुलाटी ने अपने भांजा लक्ष्य दत्ता के साथ मिलीभगत करके धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिाया.. पुलिस ने अंबाला भाजपा मंडल का उपप्रधान आशीष गुलाटी व उसके भांजे लक्ष्य दत्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.. आशीष गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया है..जबकि उसका भांजा लक्ष्य दत्ता अभी फरार है। आशीष को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा..

इस मामले में कुरुक्षेत्र के पिहोवा अनाज मंडी निवासी मनीष गर्ग ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत सौंपी थी,, मनीष ने बताया कि उसकी 11 मार्च को लक्ष्य दत्ता से फूड कोर्ट अंबाला कैंट में मुलाकात हुई थी। यहां लक्ष्य दत्ता ने अपने मामा आशीष गुलाटी को गृह मंत्री अनिल विज का OSD कहकर मिलवाया था.. उनका कहना है कि आशीष गुलाटी ने उसके सामने ऑन करके कुरूक्षेत्र SP सुरेन्दर भरिया को उसके एक पैसों के लेन- देन के केस के बारे में बात की 1,31,63,409 रुपए निकलवाने का आश्वासन दिया..

आशीष ने कहा था कि लक्ष्य दत्ता आपसे बात करता रहेगा.. इस बीच आरोपी ने 2 लाख रुपए लिए.. आरोपी लक्ष्य दत्ता ने एक हफ्ते बाद उसे ब्याज समेत पैसे दिलाने का आश्वासान दिया और कहा कि मुझे 1 करोड़ 87 लाख मिल जाएंगे और ये समझौता DSP गोरखपाल राणा ने कराया है.. फिर लक्ष्य दत्ता ने उसे सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए कहा.. भर्ती के लिए 18 लाख रुपए मांगे। इसका जिक्र उसने एक किसान विक्रम सिंह बाखली से किया.. विक्रम ने अपने साले का लड़का अभिषेक का नाम दिया। इसके लिए विक्रम ने अपने खाते से 11 लाख रुपए ट्रांसफर किए और 7 लाख रुपए नकद..

VOICE OF PANIPAT

Related posts

पत्नी ने पति को पकड़ा दूसरी महिला के साथ, उसके बाद पढ़िए क्या हुआ

Voice of Panipat

PANIPAT:- शॉर्टकट तरीके से युवक कमाना चाहता था पैसे, मंदिर मे कर ली चोरी, अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

झज्जर की बेटी करेगी अखंड भारत संदेश यात्रा का नेतृत्व

Voice of Panipat