33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 2 सेल्समैन से बाइक सवार बदमाशों ने की लूटपाट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के जींद के गांव बुडायन में बाइक सवार 3 बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर असलाह के बल पर दो सेल्समैन नकदी व मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने पहले तो पेट्रोल पंप के कैबिन के शीशे को तोड़ दिया और उसके अंदर घुस गए। लूटपाट की वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों कैद हो गई। पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के दौरान गांव बुडायन निवासी मनदीप सिंह ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव में ही पेट्रोल पंप खोला हुआ है। उसके पेट्रोल पंप पर गांव काकड़ौद निवासी संदीप व गांव मखंड निवासी फूल कुमार उर्फ कोहली सेल्समैन लगे हुए हैं। दो जनवरी रात को दोनों सेल्समैन खाना खाकर पेट्रोल पंप पर बने कैबिन में कुंडी लगाकर सो गए। देर रात को मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आए। जहां पर एक बदमाश ने आते ही जिस कमरे में सेल्समैन सो रहे थे उनका कुल्हाड़ा मारकर शीशे को तोड़ दिया।

उसने बताया कि इसके बाद तीनों बदमाश कैबिन में घुस गए और एक बदमाश ने दोनों ही सेल्समैन पर पिस्तौल तान दी और रुपये निकालने के लिए गया। जब सेल्समैन ने विरोध करना चाहा तो उन्होंने गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश फूलकुमार के पास से 4425 रुपये व संदीप से 5514 रुपये की नकदी को ले लिया। बदमाशों ने दोनों के फोन को भी अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद तीनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। पेट्रोल पंप पर लूटपाट की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस चोरों की तालाश में जुटी हुई है व CCTV फूटेज भी खंगाल रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लोकसभा के साथ अब राज्यसभा में भी कृषि कानूनों की वापसी पर लगी मुहर

Voice of Panipat

हरियाणा में शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर पर 11 संगठन करेंगे मंथन

Voice of Panipat

Haryana में क्या Lockdown बढ़ेगा या नही? अनिल विज ने दिया ये जवाब

Voice of Panipat