वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत पुलिस ने थाना मॉडल टाऊन क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी से एक ही परिवार से गुम हुए 4 बच्चों को 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद थाना तहसील कैंप क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया हैं। बच्चों की उम्र 7 से 15 साल के बीच है। थाना मॉडल टाऊन में रविवार देर साय यूपी के जिला कुशीनगर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया की वह परिवार सहित पानीपत थाना मॉडल टाऊन क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी में किराये पर रहता है। उसके पास 5 बच्चे है। सबसे बड़ी 15 वर्षीय बेटी 3 मार्च को बिना बताए घर से कही चली गई। जो 12 व 8 वर्षीय भाई व 7 वर्षीय बहन को भी साथ ले गई। चारों बच्चों की क्षेत्र में तलाश करने पर नही मिले। शिकायत पर थाना माडल टाउन में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने बच्चों की क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने मामले की गंभीरता को देखत हुए सोमवार अल सुबह ही सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के नेतृत्व में 200 जवानों की 20 टीमें गठीत कर बच्चों को ढूंढने की जिम्मेवारी सौंपी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में सभी टीमें सुबह 8 बजे से ही एक साथ जिला में विभिन्न स्थानों पर बच्चों की तलाश में जुट गई। टीमों ने पानीपत व समालखा में विभिन्न स्थानों पर करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को चैक करने के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित विभिन्न कॉलोनियों में सर्च करने के साथ ही गांव चुलकाना में लगे श्याम बाबा के मेले में बच्चों की तलाश करने में जुटी रही। पुलिस टीम को करीब 10:30 बजे गुमशुदा चारों बच्चे तहसील कैंप थाना क्षेत्र में मिले। पुलिस टीम ने 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बच्चों को सकुशल बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस टीम ने गुमशुदा चारों बच्चों को सकुशल ढूंढकर मेडिकल करवाने के बाद काउंसिलिंग के लिए चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के सम्मुख पेश किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT