36.2 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब हर यूनिट पर देने होंगे इतने पैसे

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है… बिजली विभाग ने दिसबर 2024 तक पैसे प्रति यूनिट का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट जारी रखने का फैसला है.. FSA, जो 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2024 तक लगाया जा रहा था, गैर-कृषि उपभोक्ताओं और 200 यूनिट प्रतिमाह से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर 4 महीने तक लगाया जाता रहेगा.. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के जारी एक लेटर में कहा गया है कि बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों पर मौजूदा एफएसए 47 पैसे प्रति यूनिट दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा.. उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के जारी एक लेटर में कहा गया है कि बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों पर मौजूदा एफएसए 47 पैसे प्रति यूनिट दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा..

*बिल में क्या पड़ेगा फर्क*

हरियाणा में एफएसए जारी रखने के फैसले से हर महीने उपभोक्ता को लगभग लगभग 100 रुपए अतिरिक्त देने होंगे.. इसको हम ऐसे समझ सकते हैं कि यदि आपका बिल 200 यूनिट आता है तो हर यूनिट पर 47 पैसे जुड़ेंगे, यानी कि लगभग 94 रुपए आपके बिल में एफएसए के जुड़ जाएंगे.. इससे ज्यादा बिल आने पर आपको उसी के अनुसार भुगतान करना होगा.. यदि आप दो महीने में बिल का भुगतान करते हैं तो कुल 400 यूनिट के हिसाब से 188 रुपए आपको देने होंगे..

*क्या होता है*

FSA, विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा अल्पकालीन समझौतों के माध्यम से अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने में व्यय की गई राशि की वसूली के लिए किया जाता है… हालांकि, सूत्रों ने दावा किया कि एफएसए का शुल्क विभिन्न वैधानिक निकायों द्वारा बनाए गए विभिन्न नियमों और विनियमों के अनुसार लगाया गया था, जिसमें बिजली नियामक-हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (HERC) शामिल है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा बोर्ड ने 10वी-12वीं के के आवेदन की तारीख बढ़ाई

Voice of Panipat

अस्थमा की बिमारी से है परेशान तो, इन फूड्स को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

Voice of Panipat

पानीपत में मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी की 4 मोबाइल फोन बरामद

Voice of Panipat