33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानीपत में बड़ी लूट, बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर ऐसे की 3.50 लाख की लूट

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के जिला समालखा कस्बे में बीती देर रात एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अजा अंजाम दिया गया.. एक कार सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है.. बदमाश कार में आए और सीधा केबिन के बार कार रोकी और फिर एक-एक करके बदमाश नीचे उतरे और सीधा केबिन में घुस गए.. सेल्समैन और ऑपरेटर को गन प्वाइंट लेकर साढ़े 3 लाख कैश लूटकर बदमाश फरार हो गए.. पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी.. सूचना मिलते मौके पर पुलिस आई.. पुलिस ने  पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू भी कर दी है

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि समालखा में नेशनल हाईवे 44 पर GT रोड पर गौतम रिसोर्ट होटल है.. जिसके सामने कारगिल शहीद रिहासत फीलिंग स्टेशन है.. यहां बीती रात 5 सेल्समैन और 1 ऑपरेटर था। रात करीब 3:10 बजे यहां एक शिफ्ट गाड़ी आई.. गाड़ी में तीन बदमाश थे, जिनमें से दो नीचे उतरे और सीधा केबिन में घुस गए.. अंदर घुसते ही उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाई। सभी को गन पॉइंट पर एक जगह खड़ा कर लिया.. इसके बाद बदमाशों ने उनसे कैश लिया.. जो कैश करीब 3 लाख 50 हजार रुपए था.. कैश लूटने के बाद बदमाश गाड़ी में बैठे और वहां से फरार हो गए.. वारदात के दौरान एक बदमाश गाड़ी में बैठा रहा.. पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी.. सूचना मिलते मौके पर पुलिस आई.. पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

10 से 15 साल पुराने वाहन नही होंगे जब्त, पढ़िए किस जिले के लिए है नियम

Voice of Panipat

Breaking- हरियाणा में 9वीं-11वीं परीक्षा की Datesheet जारी

Voice of Panipat

Haryana:- जल्द शुरू होगी CET रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, तैयार रखे अपने Documents

Voice of Panipat