15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में बड़ी ठगी, 40 लाख हड़प लिए युवक से ऐसे

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिला समालखा कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना निशाना बना लिया.. ठगों ने व्यक्ति को रिलायंस जिओ का टावर लगाने के नाम पर 40 लाख रुपए और नौकरी देने का लालच दिया.. इसके बाद उससे 5 लाख रुपए ठग लिए.. ठगी का पता लगने पर मामले की शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दी शिकायत में जयसिंह ने बताया कि वह गांव खलीला का रहने वाला है.. उसके साथ टावर लगवाने के नाम से 5 लाख रुपए की ठगी हुई है.. उसने बताया कि दिसंबर में उसे एक कॉल आई थी.. कॉल करने वाले ने कहा था कि वे रिलायंस जिओ के टावर लगाते हैं.. इसको लगाने वाले आदमी को सरकारी नौकरी और 40 लाख रुपए मिलेंगे.. विभिन्न तरह के लालच देकर आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए ले लिए.. रुपए लेने के बाद कॉल आई कि आपके टावर का सामान गाड़ी में लोड करवा दिया है.. कुछ देर बाद कॉल आई कि सामान पहुंचने वाला है और वह खुद तार लगाने आएगा.. लेकिन न ही टावर का सामान पहुंचा और न ही कोई तार लगाने वाला आया.. जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ.. पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर   तलाश में जुट गई है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

  GST काउंसिल की बैठक आज, Health Insuranceपर टैक्स 18% से कम किया जा सकता है

Voice of Panipat

अगर आपका आयुष्मान भारत स्कीम के तहत अस्पताल नही कर रहा इलाज, तो तुरत करे ये काम

Voice of Panipat

Panipat में ग*न पॉइंट पर लूटी बाइक, बाइक रुकवाकर चालक पर तानी पि*स्तौल

Voice of Panipat