September 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में jjp को बड़ा झटका, महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल ने छोड़ी पार्टी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले BJP के साथ गठंबधन टूटने के बाद JJP को एक और झटका लगा है.. पार्टी के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल ने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.. त्यागपत्र देने के पीछे श्याम सुंदर ने व्यक्तिगत और पारिवारिक वजह बताया है.. हालांकि उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं है..

बता दे कि 2 बार 2014 में INLD और 2019 में JJP की टिकट पर रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके श्याम सुंदर सभरवाल को डा. अजय सिंह चौटाला का भरोसेमंद कहा जाता था.. बावल सीट पर चौटाला परिवार का अच्छा खासा प्रभाव है.. इसी के चलते श्याम सुंदर सभरवाल ने यहां दोनों बार अच्छे-खासे वोट भी प्राप्त किए.. JJP ने उन्हें अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अलावा पार्टी का जिला अध्यक्ष और फिर प्रदेश महासचिव भी बनाया…

*4 दिन पहले ही टूटा गठबंधन*

सवा चार साल से ज्यादा BJP और JJP की हरियाणा में गठबंधन की सरकार रही लेकिन 12 मार्च को दोनों पार्टी का गठबंधन टूट गया.. वहीं शनिवार को को श्याम सुंदर सभरवाल ने अचानक रेवाड़ी स्थित अपने घर पर प्रैस कॉन्फ्रेंस बुलाई और जानकारी दी कि उन्होंने पद और पार्टी की सदस्यता दोनों से इस्तीफा दे दिया है.. भविष्य की राजनीति को लेकर कुछ तो नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि राजनीति में सबकुछ संभव है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी

Voice of Panipat

पानीपत में आई 8 नई AC बसे , यात्रियों को मिली राहत

Voice of Panipat

जानिए सूखे खजूर खाने के पांच फायदे

Voice of Panipat