20.3 C
Panipat
December 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

बजट में वंदे भारत ट्रेन को लोकर बड़ी घोषणा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- नरेन्द्र मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में रेलयात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है.. बजट ने ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने कहा कि अब 40 हजार सामान्य कोच को भी वंदेभारत कोच में उच्चीकृत किया जाएगा.. इससे ट्रेनों की गति में सुधार होगा और ट्रेन यात्रा और भी सुरक्षित हो जाएगी.. इसके साथ ही एनर्जी, मिनरल और सीमेंट के लिए रेलवे तीन नए इकानॉमिक कॉरिडोर तैयार करेगा.. मोदी सरकार लगातार रेलवे विकास पर ध्यान दे रही हे.. पिछले साल 2.4 लाख करोड़ रुपए का बजट रेलवे को दिया गया था.. रेलवे का बजट आवंटन साल दर साल बढ़ता जा रहा है.. पिछले साल मोदी सरकार ने 45 लाख करोड़ रुपए का कुल बजट पास किया गया था।

*ऐसे बढ़ा रेल बजट*

  • 2020 में रेलवे को 69,967 करोड़ रुपए
  • 2021 में रेलवे को 70,250 करोड़ रुपए
  • 2022 में रेलवे को 1 लाख करोड़ रुपए
  • 2023 में 2.4 लाख करोड़ रुपए
  • 2017 से बदली परंपरा

पहले रेलवे बजट अलग से पेश किया जाता था। 2017 से यह परंपरा बदल गई। वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट के साथ ही रेल बजट भी पेश किया। पिछले सात सालों से रेल बजट को आम बजट के साथ पेश किया जा रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत नेशनल हाईवे पर चार घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा, भाजपाई-कांग्रेसी आमने सामने.

Voice of Panipat

बेसहारा पशुओं को पकड़ने का काम किया शुरू, पहले दिन इन जगहों से पकड़े पशु.

Voice of Panipat

PANIPAT पुलिस में फेरबदल, 1 इंस्पेक्टर, 2 महिला SI सहित 36 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

Voice of Panipat