27.1 C
Panipat
July 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- कांग्रेस MLA धर्म सिंह छौक्कर पर बिजली निगम की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए बिल बकाया होने पर काटे Connection

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- इस बात की जानकारी सभी को होती ही है कि अगर बिजली का बिल समय पर न भरा जाए तो घर की बत्ती तो गुल होगी ही.. हरियाणा में ये बात सभी पक लागू होती है, फिर चाहें वो आम जन हो या कोई नेता हो.. प्रदेश में कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर पर बिजली निगम ने विधायक के 3 बिजली कनेक्शन काट दिए.. बता दे कि पानीपत के जिले समालखा  विधानसभा सीट से कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर पर बिजली निगम ने कार्रवाई करते हुए विधायक के 3 बिजली कनेक्शन काट दिए हैं.. विधायक पर 17 लाख रुपए के बिल बकाया हैं.. जानकारी के मुताबिक बिजली निगम ने उनके आवास, कार्यालय और पेट्रोल पंप के कनेक्शन काटे हैं.. करीब 6 महीने पहले भी ये कनेक्शन काटे गए थे.. उस समय करीब 2 लाख 50 हजार रुपए जमा कराकर उन्होंने कनेक्शन जुड़वा लिए थे..

*समय पर नही भरा बिल*

जिसके बाद फिर से नहीं बिल भरा.. हालांकि निगम की ओर से बार-बार सूचित भी किया गया.. लेकिन विधायक ने निगम की बातों को अनसुना किया.. जिसके बाद उनके कनेक्शन काट दिए गए.. वहीं, समालखा सब डिवीजन के SDO हिम्मत सिंह ने बताया कि विधायक धर्म सिंह छौक्कर के आवास, कार्यालय और पेट्रोल पंप की बिजली लाइनें काटी गई हैं.. विधायक के तीन कनेक्शन हैं इनका करीब 5 माह से बिल जमा नहीं हुआ है.. विधायक की तरफ से राशि जमा होते ही कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

58 हजार पंचायत सहायक भर्ती में किस वर्ग को मिलेगी वरीयता, पढ़िए पूरी खबर..

Voice of Panipat

दुनिया की नंबर वन पहलवान बनी हरियाणा की बेटी, लगातार दो गोल्ड मेडल जीते

Voice of Panipat

इस स्कीम की मदद से महिलाएं भी शुरू कर सकती है बिजनेस, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat