वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अगर आपको कोई काम बैंक से संबधित है.. तो उसको समय रहते पूरा कर लिजिए.. क्योंकि फरवरी में बैंक की छुट्टियों को लेकर बड़ा अपड़ेट सामने आया है.. अपडेट के अनुसार फरवरी के महीने में पूरा आधा महीने बैंक बंद रहने वाले हैं.. फरवरी के महीने में कुछ त्योहार ऐसे हैं.. जिनमें बैंक पूरे देश में बंद रहेंगे.. वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो स्टेट स्पेसिफिक हैं.. इसका मतलब है कि उसी राज्य में बैंक बंद होंगे, जिस राज्य से संबंधित वो फेस्टिवल मनाया जाता है.. जैसे कि 3 फरवरी को सरस्वती पूजा, फरवरी के महीने में ही थाई पूसम, गुरु रवि दास की जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, महाशिवरात्रि आदि कई ऐसे फेस्टिवल हैं, जिसमें राज्यों और पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन सी तारीख को किस वजह से कौन से राज्य में बैंक अवकाश होने जा रहा है..
*फरवरी की बैक हॉलिडे लिस्ट*
- 2 फरवरी : रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा
- 3 फरवरी : बसंत पंचमी हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल
- 8 फरवरी 2025 : महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देश में बैंकों का अवकाश रहेगा
- 9 फरवरी 2025 : रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा
- 11 फरवरी 2025 : थाई पूसम की वजह से देश के दक्षिणी राज्य चेन्रई में बैंकों का अवकाश रहेगा
- 12 फरवरी 2025 : गुरु रवि दास की जयंती के मौके पर शिमला में बैंकों का अवकाश रहेगा
- 15 फरवरी 2025 : लुई-नगाई-नी के मौके पर इंफाल में बैंकों का अवकाश रहने वाला है
- 16 फरवरी 2025 : रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा
- 19 फरवरी 2025 : छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंकों का अवकाश रहेगा
- 20 फरवरी 2025 : राज्य दिवस के मौके पर आईजॉल और ईटानगर में बैंकों का अवकाश रहेगा
- 22 फरवरी 2025 : महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से देश में बैंकों का अवकाश रहेगा
- 23 फरवरी 2025 : रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश होगा
- 26 फरवरी 2025 : महाशिवरात्री के मौके पर अहमदाबाद, आईजॉल, मुंबई, कानपुर समेत देश के सभी हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे
- 28 फरवरी 2025 : लोसर के मौके पर गंगटोक में बैंकों का अवकाश रहेगा
TEAM VOICE OF PANIPAT