वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- नया साल शुरू होने वाला है.. इस साल भी कई मौके पर बैंक और शेयर बाजार में छुट्टी रही.. अगर आप भी जनवरी महिने में अपने फाइनेंशियल काम के बैंक जाने वाले हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) को जरूर चेक करना चाहिए.. जनवरी 2024 में कई त्योहार और नेशनल हॉलिडे की वजह से बैंक बंद रहेंगे.. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक हॉलिडे 2024 की लिस्ट जारी कर दी है..
RBI हर महीने के बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी करता है.. केंद्रिय बैंक ने जनवरी 2024 के बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है.. आप आरीबीआई(RBI) की वेबसाइट पर जाकर बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं.. देश मेंहर रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.. वहीं शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है..आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि जनवरी 2024 में कब-कब बैंक बंद रहेंगे…

*जनवरी में इस दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार*
शेयर बाजार में एक हफ्ते में केवल 5 दिन ही कारोबार होता है.. हर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है.. जनवरी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहता है..
*जनवरी में इस दिन बंद रहेंगे बैंक*
जनवरी नए साल का पहला दिन ऐजावल, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा, शिलांग
2 जनवरी न्यू ईयर सेलेब्रेशन ऐजावल
7 जनवरी रविवार सभी जगह
11 जनवरी मिशनरी दिवस ऐजावल
13 जनवरी दूसरा शनिवार सभी जगह
14 जनवरी रविवार सभी जगह
15 जनवरी मकर संक्रांति,पोंगल बेंगलूरू, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद आंद्रप्रदेश, तेलंगाना
16 जनवरी तिरुवल्लुवर दिवस चेन्नई
17 जनवरी उझावर थिरुनल चेन्नई
21 जनवरी रविवार सभी जगह
22 जनवरी इमोइनु इरत्पा इंफाल
23 जनवरी गान-नगाई इंफाल
25 जनवरी मोहम्मद हजरत अली जन्मदिन चेन्नई, कानपुर, लखनऊ
26 जनवरी गणतंत्र दिवस सभी जगह
27 जनवरी चौथा शनिवार सभी जगह
28 जनवरी रविवार सभी जगह
TEAM VOICE OF PANIPAT