20.3 C
Panipat
December 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana में पुलिस की छुट्टियों पर 2 महीने के लिए रोक, जानिए कारण

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत में तीन नए कानून लागू होने जा रहे है.. इन तीन काननू लागू होने की वजह से हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट ने छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है.. पुलिस (DGP) शत्रुजीत कपूर ने इसे लेकर ऑर्डर जारी कर दिए हैं.. ऑर्डर में कहा है कि जून और जुलाई के लिए यह रोक लगाई गई है.. दरअसल, जिलों में तैनात IPS अधिकारियों और सुपरवाइजरी ऑफिसर की ओर से छुट्टी के लिए लगातार एप्लिकेशन पुलिस मुख्यालय भेजी जा रही हैं..क्योंकि केंद्र के 3 नए कानून सूबे में 1 जुलाई से लागू हो रहे हैं.. तो राज्य पुलिस ने अधिकारियों से 31 जुलाई तक इमरजेंसी को छोड़कर छुट्टी न मांगने का आग्रह किया है..

*देखिए ऑर्डर लिस्ट *

*ऑर्डर इसलिए जारी किए गए*

राज्य पुलिस प्रमुख DGP शत्रुजीत कपूर ने औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 1872 की जगह लेने वाले 3 नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर अधिकारियों की छुट्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो 1 जुलाई से देश में लागू होने जा रहे हैं..

*ऑर्डर के बाद भी 8 IPS लीव पर गए*

DGP ने भले ही हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट में लीव पर ब्रेक लगा दिया है, लेकिन सूबे के 8 IPS ऐसे भी हैं, जो अभी लीव पर चल रहे हैं.. इनमें पुलिस कमिश्नर, IGP, जिलों के SP तक शामिल हैं.. IPS ऑफिसर कमांडेंट विनोद कुमार 30 अक्टूबर तक छुट्टी पर चल रहे हैं.. इसके अलावा IPS ऑफिसर AIG कमलदीप गोयल 30 जून तक छुट्टी पर हैं.. IPS वीरेंद्र कुमार और SP कैथल उपासना 23 जून यानी कल तक छुट्टी पर हैं। IGP हरदीप सिंह दून 25 तक छुट्टी पर रहेंगे.. सोनीपत और झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन 24 तक लीव हैं। CID के IGP मनीष चौधरी 30 जून तक अवकाश पर हैं.. ADGP अमिताभ ढिल्लन 7 जुलाई तक के लिए छुट्टी पर हैं.. 

*देखिए लिस्ट*

TEAM VOICE OF PANIPAT   

Related posts

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले चला इस्तीफे का दौर, हर्षवर्धन समेत अनेक मंत्री हुए बाहर

Voice of Panipat

CRPF कांस्टेबल भर्ती आंसर की जारी, rect.crpf.gov.in पर करें डाउनलोड

Voice of Panipat

केन्द्रीय बजट विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा – गृह मंत्री अनिल विज

Voice of Panipat