वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे बिलासपुर थाना एरिया में एक यूनिवर्सिटी के होस्टल में बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा ने सुसाइड कर लीया, देर रात जब रूममेट अपनी एक दोस्त का ब्रथडे सेलिब्रेट करके होस्टल वापस लौटी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था…वार्डन और सिक्योरिटी गार्ड ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर छात्रा फंदे से लटकी मिली….सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया….वहीं, परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे मारकर लटकाया गया है क्योंकि फंदे पर लटके हुए जब उन्होंने भूमिका को देखा तो उसके पैर पूरी तरह से जमीन पर लगे हुए थे….वहीं इस मामले में बिलासपुर थाना पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक, भूमिका अलवर की रहने वाली थी….वो बिलासपुर थाना क्षेत्र की मुंजाल यूनिवर्सिटी में बीटेक फाइनल ईयर की छात्रा थी…वो यूनिवर्सिटी के होस्टल में एक अन्य छात्रा के साथ रहती थी…कल रात को भूमिका होस्टल के कमरे में अकेली थी, परिजनों की मानें तो देर रात को जब भूमिका की रूममेट वापस आई तो कमरा अंदर से बंद था…कई बार खटखटाने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो उसने वार्डन को बुलाया तब वार्डन ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो भूमिका एक कील के सहारे चुन्नी का फंदा लगाकर लटकी मिली।
वहीं भूमिका के मौसा ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज वालों ने सुबह साढ़े 3 बजे भूमिका की मां को फोन किया था….उन्होंने बताया कि भूमिका की तबीयत खराब है, वो ज्यादा सीरियस है,आप जल्दी आ जाइए इसके बाद भूमिका की मां ने मेरे बेटे राहुल को कॉल की और जब हम यहां पर आए तो हमे वार्डन ने बताया कि 2 बजे हमने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो भूमिका हमें लटकी मिली।
TEAM VOICE OF PANIPAT