22.7 C
Panipat
October 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

मंजीत को खाना देने गई थी मौसी, नशे की लत ने बना दिया हैवान, पुलिस ढूंढ रही आरोपी को

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के रोहतक से बहुत ही दुखद मामला सामने आया है.. आपको बता दे कि हरियाणा के रोहतक सूर्या नगर कॉलोनी में भांजे ने मौसी पर जानलेवा हमला कर दिया.. वह उसको खाना देने के लिए गई थी.. वह उस दौरान नशे में था और अपनी मौसी पर तेजधार हथियार से वार किए.. महिला को परिवार के अन्य सदस्यों ने लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया.. उसके जख्मों पर 200 से अधिक टांके लगाने पड़े हैं.. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है..

पुलिस को दी शिकायत में कॉलोनी के रहने वाले सुखबीर सिंह ने बताया कि मंजीत मकान पर अकेला रहता है.. जबकि उसके छोटे भाई की पत्नी शीला देवी (मंजीत की मौसी) ही उसे खाना देती ह.. 5 जनवरी को शीला देवी मंजीत को खाना देने के लिए गई थी.. इसी दौरान मंजीत ने शीला पर दाव (तेजधार हथियार) से हमला कर दिया.. इससे शीला के चेहरे और सिर व शरीर पर चोटें आई हैं..  सुखबीर सिंह ने जब शीला की चीख-पुकार सुनी तो वह बचाव के लिए गया.. तब मंजीत शीला पर तेजधार हथियार से हमला कर रहा था.. जो बाद में छोड़कर वहां से भाग गया.. वहीं घायल शीला को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया.. उन्होंने बताया कि शीला को 200 से अधिक टांके आए हैं.. जो अभी बोलने की स्थिति में नहीं है.. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Breaking:- मंत्री अनिल विज सख्त में, JE को कर दिया सस्पेंड, पढ़िए वजह

Voice of Panipat

रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली ट्रेनों का समय बदला, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

आवर्धन नहर में डूबे दो छात्रों के शव हुए बरामद, बुझे दो घरों के इकलौते चिराग

Voice of Panipat