April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

गर्भवती महिला को किया जिंदा जलाने का प्रयास, देखिए पूरा मामला.

वायस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के सोनीपत का है जहां पर एक शख्स द्वारा अपनी पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने के प्रयास करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सोनीपत में हाल ही में प्रेम विवाह करने वाले प्रेमी ने गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। आग की चपेट में आई महिला ने इस दौरान पति को  पकड़ लिया, जिससे वह भी 30 फीसद जल गया। वहीं, 95 फीसद जली महिला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

लड़की के परिजनों का कहना है कि बुरी तरह जल जाने से गंभीर हालत में रात में ही उनकी बेटी का गर्भपात हो गया, जिससे पेट में पल रहे शिशु की मौत हो गई। वहीं झुलसी युवती के बयान के आधार पर सोनीपत पुलिस ने प्रेमी/पति और उसकी मां के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में मजिस्ट्रेट के अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवती बेहोश हो गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, युवक और युवती पिछले 2 साल से लिव-इन में रह रहे थे। यह भी कहा जा रहा है कि गर्भवती हुई युवती के दबाव डालने पर प्रेमी युवक ने तीन महीने पहले ही छिपकर शादी थी, जिसके बारे में परिजनों को भी जानकारी नहीं है। उधर, रक्षाबंधन पर मांग भरी देखकर स्वजनों को बेटी की शादी का पता चला। वहीं, कहा जा रहा है कि लड़की पक्ष यानी युवक के माता-पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने लड़की को बतौर बहू अपनाने से साफ इनकार कर दिया था। ऐसे मे प्रेम विवाह करने वाला जोड़ा परिवार से अलग रह रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ईएनडीसी पर बैन, न ई-सिगरेट बिकेगी, न निकोटिन फ्लेवर हुक्का, पकड़े जाने पर होगी तीन साल कैद

Voice of Panipat

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर सुरजेवाला ने साधा निशाना, कहा- नौकरी के लिए युवा भटक रहा दर-दर

Voice of Panipat

सस्ता मकान, महंगा हुआ मोबाइल- जानें बजट में आपके लिए क्या कुछ खास…

Voice of Panipat