26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में आशा वर्कर्स की हड़ताल जारी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा की आशा वर्कर्स आज विधानसभा कूच करेंगी.. प्रदेश की 20 हजार आशा वर्कर्स अपनी मांगों व समस्याओं के समाधान के लिए आठ अगस्त से हड़ताल पर हैं.. हरियाणा की आशा वर्कर्स आज पंचकूला के यमनीका पार्क में इकट्ठा होंगी। पहले सभा की जाएगी और उसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे विधानसभा की ओर कूच किया जाएगा.. इससे पहले ही सरकार की ओर से यूनियन की नेताओं की गिरफ्तारी शुरू कर दी है। यूनियन के नेताओं के घरों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। इधर जिला प्रशासन ने आशाओं के कूच को लेकर शहर में धारा ़144 लागू कर दी है..

पंचकूला पुलिस इन आंदोलनकारी महिलाओं को चंडीगढ़ कूच नहीं करने देगी और उन्हें रोकने की हर संभव कोशिश करेगी, लेकिन आशा वर्कर्स ने किसी भी सूरत में विधानसभा की तरफ बढ़ने का ऐलान किया है.. यूनियन की नेताओं ने कहा कि सरकार लगातार वर्कर्स की मांगों व समस्याओं को अनदेखा कर रही है..

आशाओं की हड़ताल से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं.. विशेषकर महिलाओं व बच्चों व टीकाकरण अभियान सही नहीं चल रहा है.. आंदोलनरत आशाओं ने कहा कि साल 2022 की तरह पुलिस व प्रशासन इस मार्च को विफल करने के लिए वाहनों की बुकिंग नहीं होने देने और नेताओं और आशाओं को राउंडअप करने की फिराक में हैं। ऐसी सूचनाएं कई जिलों से आ रही हैं..

सरकार के निर्देश पर विधानसभा कूच को विफल बनाने के लिए पुलिस ने हरियाणा आशा वर्कर यूनियन और सीटू के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए घरों पर छापेमारी शुरू कर दी है.. जिसके कारण कई नेता अंडरग्राउंड हो गए हैं। सरकार ने जिला प्रशासन को आशा वर्करों को चंडीगढ़ आने को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.. निर्देश मिलते ही पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं..

आशा वर्कर यूनियन हरियाणा की अध्यक्ष सुरेखा व महासचिव सुनीता ने विधानसभा कूच को विफल बनाने के लिए सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेशभर में की जा रही छापेमारी, प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों को धमकियां देकर वाहन रद्द कराने की निंदा की है.. उन्होंने कहा कि हर हाल में विधानसभा कूच किया जाएगा.. पुलिस ने अगर रास्ते में रोकने का प्रयास किया तो वहीं रास्ते में आशा वर्कर प्रदर्शन करेंगी..उन्होंने कहा कि सरकार के दमनकारी हथकंडे के खिलाफ विधानसभा कूच के साथ ही सभी जिलों में भी प्रदर्शन किए जाएंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

7 साल की बच्ची के मर्डर की वारदात को सुलझाने पर मिली ईनाम की राशि SIT की पूरी टीम ने सौपी पीड़ित परिवार को

Voice of Panipat

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कल, इस समय करें लड्डू गोपाल की पूजा

Voice of Panipat

किसान आंदोलन के चलते कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं टली

Voice of Panipat