December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBollywoodEntertainment

ड्रग केस में फंसे आर्यन 27 दिन बाद जेल से हुए रिहा

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की 27 दिन बाद आखिरकार जेल से रिहाई हो गई है। वे सुबह 11 बजे आर्थर रोड जेल से बाहर आए। उन्हें लेने के लिए पिता शाहरुख खान खुद आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। शाहरुख की रेंज रोवर गाड़ी जेल के गेट पर लगी थी और आर्यन जेल के गेट से निकलकर सीधे गाड़ी में बैठ गए। शाहरुख का काफिल लीलावती अस्पताल के रास्ते होते हुए करीब आधे घंटे में यानी 11.30 बजे मन्नत यानी उनके घर पहुंच गया। यहां गाजे-बाजे और आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया गया है। वहीं मन्नत बाहर फैंस की भीड़ जमा है, जिसे काबू में रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है।

आज सुबह 5.30 बजे आर्थर रोड जेल की जमानत पेटी खोली गई, जिसके बाद आर्यन की जमानत के कागज जेल के अंदर पहुंच गए। वहीं आर्यन के दोस्त अरबाज की रिहाई शाम तक हो पाएगी। अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने खुद ये जानकारी दी है। दरअसल शुक्रवार देर शाम आर्यन का जमानती ऑर्डर जेल की जमानत पेटी में पहुंच चुका था, लेकिन शाम 5.30 बजे तक जेल अधिकारियों के पास नहीं पहुंच पाया था। सेशन कोर्ट से जमानत के कागजात लेकर वकील सतीश मानशिंदे खुद आर्थर रोड जेल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें पहुंचने में देरी हो गई। इससे पहले, एक्ट्रेस जूही चावला ने सेशन कोर्ट पहुंचकर आर्यन के बेल बॉन्ड पर साइन किए थे।

आर्यन के इंतजार में उनके घर मन्नत के बाहर फैंस की भारी भीड़ मौजूद है। लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। कोई शाहरुख के गानों पर बाजा बजा रहा है तो कोई बैंड बाजे के साथ पहुंचा है। इस बीच मन्नत के बाहर पुलिस भी मुस्तैद है, ताकि भीड़ बेकाबू न हो पाए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पंजाब में AAP नेता की गोली मारकर ह*त्या

Voice of Panipat

शहीद मेजर अनुज राजपूत को अंतिम सलामी, गमगीन हो गया माहौल

Voice of Panipat

हरियाणा में 9 मई तक बंद रहेगी मंडियां, देखिए नोटिस

Voice of Panipat