January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipat Crime

Panipat के सलारगंज गेट पर युवती से छेड़छाड करने वाले गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के मामलें मे नाबालिक सहित तीन आरोपितों को थाना शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपितों की पहचान तुषार निवासी गंगापुरी रोड़ व निशांत निवासी परमहंस कुटीयां व एक की पहचान नाबालिक के रुप मे हुई ।

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया बिते बुधवार को किला थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने थाना शहर मे शिकायत दे बताया कि तहसील कैंप निवासी एक लड़का उसके पिछे पड़ा है । लड़के ने बुधवार सुबह उसके साथ छेड़-छाड़ की । शाम के समय सलारगंज गेट पर सामान लेने गई तो आरोपित अपने 3/4 दोस्तों को साथ लेकर वहां भी पीछा करते हुए पहुंच गया और छेड़छाड़ करने लगा । उसने छेड़छाड़ का विरोध किया । छेड़छाड़ का विरोध करते देख पास की दूकान से संदीप नाम का लड़का सहायता करने के लिए आया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करते हुए सिर मे डांडो से वार कर संदीप का सिर फोड़ दिया । इसके बाद सभी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये । किशोरी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ व धमकी व पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर मे मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ आरंभ कर दी गई थी ।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि थाना शहर पुलिस ने वारदात मे संलिप्त आरोपितों के ठिकानों पर दंबिश देते हुए वीरवार शाम नाबालिक सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपितों की पहचान तुषार पुत्र जितेन्द्र निवासी गंगापुरी रोड़ व निशांत पुत्र सुशील निवासी प्रमहंस कुटीया व एक की पहचान नाबालिक के रुप मे हुई । आरोपित नाबालिक को जुवैनाईल कोर्ट मे पेश कर बाल सुधार घर भेजा गया ।  वहीं आरोपित तुषार व निशांत को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया  । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत का ज्वैलर्स प्रवीन व उसका पिता गिरफ्तार, इस मामले में चल रहे थे फरार

Voice of Panipat

PANIPAT:- डाहर टोल प्लाजा के घटे रेट, कल से होंगे लागू

Voice of Panipat

Supreme Court का बड़ा फैसला-पकड़े गए सामान्य कुत्ते नसबंदी कर छोड़े जाएंगे

Voice of Panipat