20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusinessHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

क्या आप Eductation Loan लेने की रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आज के समय में खर्चा बढ़ गया है.. ऐसे मे लोग अपने बच्चो की पढ़ाई बीड में ही रुकवा देते है .. अब बच्चो की पढ़ाई को बीच में रोकने की जरूरत नहीम है.. इसके अलावा अपने को विदेश भी भेजकर पढ़ा सकते  है.. जी हम बात करे है Eductaion  की..एजुकेशन लोन की मदद से आपके बच्चों अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.. एजुकेशन(Eductation) लोन लेने से पहले आपको कई बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है..  अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको भविष्य में वित्तीय तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है..

री-पेमेंट:- आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि अगर आप समय पर लोन का भुगतान नहीं करते हैं तो बैंक आप पर कितना पेनल्टी लगाएदी। इसके अलावा बैंक के नियम व शर्तें क्या है? अगर आप समय से पहले लोन चुकाते हैं तो बैंक आपको इसका लाभ देगा या नहीं। इन सब बिंदुओं को ध्यान से जानने के बाद ही एजुकेशन लोन लें। इसके अलावा आपको अपने वित्तीय हालात को भी ध्यान में रखने की जरूरत होगी।

रिसर्च करें :- आपको कोई भी लोन लेने से पहले उसके बारे में रिसर्च करना चाहिए..आपको जान लेना चाहिए कि लोन का इंटरेस्ट रेट क्या है और उसका टेन्योर क्या है? इसके अलावा आप एक दो बैंक की तुलना अवश्य करें.. आपको सब कुछ जान लेने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए..

कितना लोन:-  लेंकई बार लोग जरूरत से ज्यादा लोन ले लेते हैं और बाद में लोन चुकाते समय उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.. ऐसे में आपको उतना ही लोन लेना चाहिए जितना आपको जरूरत होती है.. अगर आप ज्यादा लोन लेते हैं तो आपको ज्यादा ब्याज दर का भी भुगतान करना होता है.. इस वजह से एक्सपर्ट कहते हैं कि आपको जरूरत के हिसाब से ही लोन लेना चाहिए..

*क्या-क्या शामिल है*

कई लोगों को लगता है कि एजुकेशन लोन में सब शामिल होता है, जबकि ऐसा नहीं होता है.. दरअसल, एजुकेशन में कई पढ़ा के कई चार्ज शामिल नहीं होते हैं.. आपको यह चेक करना चाहिए कि आप जो लोन ले रहे हैं वो आपको वित्तीय तौर पर कितनी मदद कर रहा है.. इसके अलावा आपको यह भी ध्यान में रखने की जरूरत है कि आप जिस पढ़ाई के लिए लोन ले रहे हैं वो भविष्य में आपकी नौकरी या करियर बनाने में मदद करेगा या नहीं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर की जमानत पर सुनवाई आज

Voice of Panipat

मेरा पानी, मेरी विरासत योजना:पहली किस्त में किसानों को मिलेगे 10.21 करोड़ रुपए;

Voice of Panipat

PM की अपील 22 जनवरी को अयोध्या न आएं

Voice of Panipat