वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों के मनमानी में सख्ती दिखाई है.. प्राइवेट स्कूलों को एडवाइजरी जारी कर 2 अहम निर्देश दिए गए हैं.. इनमें कहा कहा गया है कि वह पेरेंट्स पर प्राइवेट पब्लिशर्स की महंगी किताबें खरीदने का दबाव न बनाएं.. इसके अलावा क्लासवाइज स्कूल बैग के वजन के नियम को सख्ती से फॉलो करें..

वहीं हर साल यूनिफॉर्म न बदलने समेत 6 निर्देश दिए गए हैं.. स्कूलों नियमों का पालना नहीं करते तो पेरेंट्स इस बारे में शिकायत दर्ज करा सकते है.. इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर जारी करने को कहां गया है.. इसके अलावा अधिकारियों को खुद भी सरप्राइज चेकिंग कर नियमों के उल्लंघन की जांच करने के लिए कहा गया है.. कोई गड़बड़ी मिलने पर तुरंत कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपने के भी आदेश दिए गए हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT