33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में बनने जा रही है एक और नई जेल, पढ़िए और Share जरूर करें

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा को एक और जेल मिलने जा रही है.. सरकार (Government) ने चरखी दादरी में जिला जेल निर्माण के लिए भैरवी गांव (Bhairavi Village) में 98 एकड़ जमीन खरीदी की मंजूरी दे दी है.. इसके अलावा हरियाणा की दिल्ली और उत्तर प्रदेश (UP) से ओर अच्छी कनेक्टिविटी होगी.. फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा रोड से मुजेसर तक रेलवे लाइन क्रॉसिंग (Railway Line Crossing) पर रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) के निर्माण के लिए 1 एकड़ जमीन सरकार (Government) ने खरीद ली है.. इसके अलावा हिसार में बास टाउन में बने वाटर वर्क्स को अपग्रेड का काम भी तेजी से होगा.. इसके लिए एसटीपी (STP) बनाने के लिए 5.12 एकड़ भूमि की खरीद की सरकार ने मंजूरी दे दी है..

बैठक में जींद में बरोदी, झांजकलां में नहर आधारित जलापूर्ति योजना के निर्माण के लिए 5.39 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई.. इस वॉटर वर्क्स की क्षमता 6 एलएलडी होगी.. इसके अलावा, सिरसा जिले के रानियां गांव में भी वॉटर वर्क्स के लिए लगभग 35 एकड़ भूमि की खरीद को स्वीकृति दी गई.. हिसार जिला में ओपी जिंदल नलवा डिस्ट्रीब्यूटरी के विस्तार के लिए 4 एकड़ भूमि की खरीद को भी मंजूरी दी गई.. हरियाणा (Haryana) के CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (HPLPC) मीटिंग में 5 जिलों चरखी दादरी( Charkhi Dadri), फरीदाबाद(Faridabad), हिसार (Hisar), जींद (Jind) और सिरसा (Sirsa) में 6 परियोजनाओं के लिए भू-मालिकों की सहमति से ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से 148 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई.. इस पर लगभग 96 करोड़ रुपए की लागत आएगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- सैलून में रिसेप्शनिस्ट से छेड़छाड़, विरोध करने पर कर्मचारी के साथ की…

Voice of Panipat

बच्चे से हो गए बड़े नहीं बदली आधार की फोटो, इन स्टेप्स को करे फॉलो

Voice of Panipat

पूरे देश की महिला मुखियाओं को देंगे 3000 रुपये प्रति माह’, अब इस पार्टी ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा एलान

Voice of Panipat