27.8 C
Panipat
May 8, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA में ग्रुप-C भर्ती के आवेदकों को एक और मौका

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप-C भर्ती के अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है… जिन अभ्यर्थियों ने सामाजिक-आर्थिक अंक लेने का दावा किया है… वह 29 जुलाई तक किए गए अपने गलत दावे को वापस ले सकते हैं… इसके बाद आयोग इन दावों की जांच कराएगा…आगर जांच में दावा गलत पाया जाता है… तो उसकी सेलेक्शन रद्द कर दी जाएगी… नौकरी जॉइन करने के बाद भी आयोग दावों की जांच कराएगा…

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जिन जिलों में 5 व 6 अगस्त को स्क्रीनिंग टेस्ट होना है… उन जिलों के DC के साथ ही DGP, मुख्य सचिव, CID चीफ को लेटर लिखा गया है… आयोग की तरफ से मांग की गई है कि टेस्ट के दौरान एग्जाम सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए, ताकि शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा हो सके…

32 हजार पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट अब 5 जिलों में आयोजित किए जाएंगे… इससे पहले पंचकूला, हिसार, करनाल, कुरुक्षेत्र में स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाना था… लेकिन अब HSSC ने इसमें पानीपत भी जोड़ दिया है… इस पुष्टि में पानीपत के लगभग 6 हजार अभ्यर्थी स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होंगे…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT के उद्यमी से 7 करोड़ की धोखाधड़ी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

जानिए तीन दिन क्यो रहेंगी दिल्ली बंद ?

Voice of Panipat

आज पृथ्वी से 700 km ऊपर स्पेसवॉक करेंगे 4 अंतरिक्ष यात्री, दुनिया की पहली प्राइवेट स्पेसवॉक

Voice of Panipat