वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए वन पुलिस टीम ने गांव रसलापुर में सितम्बर 2023 में द्वारिका फैक्टरी के गेट पर ठेकेदार दानिश को गंभीर चोट मारने की वारदात में संलिप्त सातवें आरोपी को वीरवार देर शाम छाजपुर अड्डे से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहित निवासी छाजपुर के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने उक्त वारदात का बीते पटाक्षेप करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ठेकेदार दानिश के सगे भाई नूरद्दीन ने मामलें के शिकायतकर्ता मुस्तकीम के साथ मिलकर प्लानिंग रच हमला करवाया था। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी नूरद्दीन, मुस्तकीम, रियाज, नवनीत, अंकित व अमन ने अपने साथी आरोपी मोहित पुत्र विक्रम निवासी छाजपुर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ था कि आरोपी नूरद्दीन भाई दानिश से कटिंग का ठेका छुटवाकर खुद ठेका लेना चाहता था। इसके लिए उसने मुस्तकीम को ज्यादा कमीशन देने का लालच देकर दानिस पर हमला करने के तैयार किया। मुस्तकीम ने अपने साले रियाज निवासी जौरासी रोड समालखा से संपर्क किया। रियाज ने अपने दोस्त नवनीत निवासी उग्राखेड़ी, अंकित निवासी विद्यानंद कॉलोनी, अमन निवासी उग्राखेड़ी व मोहित पुत्र विक्रम निवासी छाजपुर के साथ मिलकर दानिश पर हमला करने की वारदात को अंजाम दिया। बाद में आरोपी मुस्तकीम ने मनगढ़त कहानी बनाकर स्वयं थाना बापौली में शिकायत देकर फैक्टरी के चौकीदार पिंटू के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया ताकि पुलिस को उन दोनों पर शक ना हो।
पुलिस ने गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 3 डंडे व एक बाइक बरामद कर पूछताछ बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी मोहित की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया की सीआईए वन पुलिस ने वीरवार देर शाम आरोपी मोहित को गांव छाजपुर अड्डे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी मोहित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व एक डंडा बरामद कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
*आरोपी मुस्तकीम ने गुमराह करने के लिए शिकायत देकर थाना बापौली में अभियोग दर्ज करवाया था*
थाना बापौली में मुस्तकीम पुत्र शमशाद निवासी रसलापुर ने शिकायत देकर बताया था कि वह और उसके मामा का लड़का दानिश पुत्र नसीबूद्दीन निवासी रसलापुर गांव के पास स्थित द्वारिका फैक्टरी में काम करते है। फैक्टरी में बापौली निवासी पिंटू पुत्र श्यामलाल चौकीदार लगा हुआ है। कुछ दिन पहले उन दोनों की पिंटू चौकीदार के साथ लकहासुनी हो गई थी। 29 सितम्बर 2023 को देर शाम करीब 9रू30 बजे वह और दानिश काम पूरा होने पर घर जाने के लिए फैक्टरी से बाहर निकले तो मुख्य गेट के पास पिंटू चौकीदार अपने साथ चार/पांच लड़कों को लेकर खड़ा मिला। सभी लड़कों के हाथ में डंडे थे। पिंटू ने धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर उन दोनों पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। उसने भागकर घर वालों को फोन किया। घर वाले वहा पहुचें तो सभी आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। परिजन उन दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गये। जहा पर डॉक्टरों ने उसको मरहम पट्टी कर घर भेज दिया व दानिश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कल्पना चावला मेडिकल करनाल के लिए रेफर कर दिया। वहा से बाद में पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। दानिश का पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना बापौली में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस ने पिंटू चौकीदार से पूछताछ करने के साथ ही मामलें की जांच की तो उसकी संलिप्तता नही पाई गई थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT