वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अपने आवास पर जन समस्याएं नहीं सुनेंगे। अब वह डाक और ई-मेल के माध्यम से जन समस्याओं का निवारण करेंगे। इसलिए लोग भी अब ई-मेल anilvijcomplaints@gmail.com और डाक के माध्यम से अपनी समस्या गृह मंत्री तक पहुंचा सकते हैं। ई-मेल व डाक के माध्यम से आई समस्याओं का निवारण किया जाएगा, ताकि जनता को राहत मिल सके। बता दें कि मंत्री अनिल विज प्रतिदिन अपने आवास पर सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुनते थे।
जानकारी के लिये बता दें कि गृहमंत्री अनिल विज पहले प्रदेशभर के लोगों की समस्याओं के लिए हर शनिवार को जनता दरबार लगाते थे। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सैकड़ों लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते थे। वह भी कोरोना के चलते बंद कर दिया गया था। सभी लोग मंत्री अनिल विज के निवास स्थान शास्त्री कॉलोनी में अपनी समस्याएं लेकर जाते थे, लेकिन अभी वह आगामी आदेशों तक स्थगित हो गया है। अब गृह मंत्री अनिल विज डाक व ई-मेल के जरिये ही लोगों की समस्याओं को सुनेंगे व उसका निवारण करेंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT