April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- खेत से घर लौट रहे युवक पर हमला करने का एक आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता)|:- थाना बापौली पुलिस ने गांव गोयला खुर्द में खेत से घर लोट रह युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में नामजद एक आरोपी को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सनसपाल निवासी गोयला खुर्द के रूप में हुई।

थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि थाना बापौली में गांव गोयला खुर्द निवासी प्रदीप पुत्र मदनलाल ने शिकायत देकर बताया था कि 6 दिसम्बर की देर शाम वह और उसका भाई नितिन खेत से घर लौट रहे थे। भाई नितिन उससे थोड़ा आगे चल रहा था। नितिन यमुना बांध मोड़ पर टंकी के पास पहुचा तो सनसपाल पुत्र मेघराज, रविंद्र पुत्र रमेश, सागर पुत्र सोम, निशांत पुत्र कृष्ण निवासी गोयला खुर्द, रोहित पुत्र रणतेज निवासी पट्टीकल्याणा व तीन/चार अन्य लड़के रॉड व डंडे लेकर खड़े थे। उन सभी ने रास्ता रोककर नितिन पर हमला कर दिया। सनसपाल ने नितिन के सिर में रॉड मारी रविंद्र व अन्य ने लाठी डंडों से पैर व पूरे शरीर पर काफी चोटे मारी। नितिन की चीख पुकार सुनकर वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी उसको देखकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने नितिन के दोनों पैर तोड़ दिए। उसने भाई नितिन को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना बापौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू करने के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सब इंस्पेक्टर अतर सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सनसपाल ने नितिन से रंजिश रखते हुए अपने साथी मालु उर्फ नितिन व शक्ति निवासी हल्दाना, गौरव निवासी डिडवाड़ी व सुनील उर्फ सोना निवासी माजरी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

Haryana में पहली से 8वीं कक्षा तक के छात्रो को मिलेंगे 200 से 300 रूपए

Voice of Panipat

Haryana:- CM सैनी का बड़ा फैसला, हर जिले में इस दिन से लगेंगे समाधान शिविर

Voice of Panipat

कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही, JIO ने बंद कर दिए ये OTT वाले प्लान

Voice of Panipat