26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत Bus Stand पर बस से बैग चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- सीआईए वन पुलिस टीम ने सिवाह बस अड्डा पर बस में से सवारी का बैग चोरी करने वाले आरोपी को टोल टैक्स के पास से काबू किया। आरोपी की पहचान लोकेश निवासी चुचेला कला अमरोहा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार शाम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक टोल टैक्स के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू पर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान लोकेश पुत्र मोहन निवासी चुचेला कला अमरोहा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने जनवरी 2024 में सिवाह बस अड्डा पर बस में से एक सवारी का बैग चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बैग में एक लैपटॉप व एक मोबाइल फोन था। बैग चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पंचकूला निवासी कमल पुत्र जीत सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने काफी जगह से पैसे उधार लिए थे। आरोपी ने चोरी किया लैपटॉप दिल्ली सदर बाजार में एक अज्ञात युवक को 5 हजार रूपए में बेचकर कुछ पैसे खर्च कर दिए व कुछ पैसे से उधार उतार दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी लोकेश को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में पंचकूला निवासी कमल पुत्र जीत सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 28 जनवरी 2024 को पसीना कला गांव में रिश्तेदार के घर से दिल्ली जाने के लिए दोपहर करीब 1:30 बजे सिवाह बस स्टैंड पर पहुंचा था। बस स्टैंड पर वह अपने दो बैग सहित सरकारी बस में चढ़ा और उसने दोनों बैग बस की सीट पर रख दिए। बस कंडक्टर को बोलकर वह बाथरूम करने के लिए चला गया। वह बाथरूम करके वापिस आया तो सीट पर एक बैग नहीं मिला। बैग में लैपटॉप व एक मोबाइल फोन था। अज्ञात चोर बैग को चोरी कर ले गया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में कमल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में हॉट एयर बैलून की शुरुआत

Voice of Panipat

23 दिसंबर को PANIPAT आएंगे पहलवान बजरंग पूनिया, ट्वीट करके दी जानकारी

Voice of Panipat

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन 7 जिलों में अलर्ट जारी

Voice of Panipat