वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- समालखा चौकी पुलिस ने दुर्गा कॉलोनी के नजदीक पावर हाउस रोड पर श्रमिकों के कमरों से नगदी चोरी करने के आरोपी को सोमवार शाम को भापरा मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अधमी गांव निवासी आशीष के रूप में हुई है। समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार संदिग्ध किस्म का एक युवक भापरा मोड़ पर घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान अधमी निवासी आशीष पुत्र राधे श्याम के रूम में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने समालखा में पावर हाउस रोड पर 15 जुलाई को दिन में श्रमिकों के कमरों पर ताला लगाकर नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में गांव सूखी सेमरा चंपारण बिहार हाल किरायेदार समालखा निवासी ओरगजैब की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने चोरी की 38 हजार 900 रूपए की नगदी में से कुछ पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 30 हजार रूपए व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
आरोपी आशीष का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है । आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में चोरी व मारपीट की वारदातों के 4 मामले दर्ज है। आरोपी करीब 4 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।
समालखा चौकी में गांव सूखी सेमरा चंपारण बिहार निवासी ओरगजैब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह कई महीनों से समालखा में पावर हाउस रोड पर किराये का कमरा लेकर रहता है। गांव निवासी गफार, आफताब, मुन्ना, बसंत साह भी उसके साथ वाले कमरों में किराये पर रहते है। वह सभी मजदूरी का काम करते है। 15 जुलाई को सभी कमरों पर ताला लगाकर काम पर गए थे। दोपहर करीब 1 बजे वह लंच करने कमरे पर आए तो ताले टूटे मिले। सामान चेक करने पर उसके कमरे में रखे बैग से 9 हजार रूपए, गफार के कमरे में रखे बैग में 15 हजार रूपए, आफताब के कमरें में रखे बैग में 10 हजार 600 रूपए, मुन्ना के कमरे में रखे बैग में 3 हजार रूपए और बसंत के कमरे में रखे बैग में 1300 रूपए नहीं मिले। अज्ञात चोरी कमरों के ताले तोड़कर बैगों से उक्त नगदी चोरी कर ले गया। थाना समालखा में श्रमिक ओरगजेब की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुसिल ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT