21.9 C
Panipat
October 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

बैंक चेक में कटिंग कर ज्यादा राशि निकलवाकर खाता धारक के साथ धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- थाना समालखा पुलिस ने गांव जौरासी खालसा निवासी युवक के साथ बैंक चेक में कटिंग कर खाते से ज्यादा राशि निकलवाकर हड़पने के मामले में नामजद आरोपी को मंगलवार देर शाम थाना के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रविंद्र निवासी जौरासी खास के रूप में हुई।

थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर फुलकुमार ने बताया कि हरियाणा के माननीय गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को गांव जौरासी खालसा निवासी नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश ने उसके साथ हुई धोखाधड़ी बारे शिकायत देकर बताया था कि उसने जौरासी सर्फ खास निवासी रविंद्र पुत्र शमशेर सिंह को समालखा स्थित पंजाब नैशनल बैंक ब्रांच का एक चेक दिया था। उसने चेक पर 2.50 लाख रूपये राशि अंको में अंकित कर दिया था। रविंद्र ने जालसाजी करते हुए 30 अगस्त को चेक में कटिंग कर 2 की जगह 7 अंक अंकित कर व शब्दों में 7.50 लाख रूपये लिखकर खाते से निकलवा लिए। बैंक नियम के अनुसार कटिंग वाले चेक को खाता मालिक की अनुमति के बगैर पास नही किया जा सकता। बैंक द्वारा भी इस बारे फोन कर उससे अनुमति नही ली गई। उसने इस बारे बैंक मैनेजर को शिकायत दी तो वहा से बताया गया की चेक बैंक की महिला कर्मचारी पूनम द्वारा पास करवाकर खाते से राशि को निकलवाया गया है। उक्त बैंक कर्मी महिला पूनम परिवार के रिश्ते में रविंद्र की भाभी लगती है। रविंद्र ने बैंक कर्मी महिला पूनम के साथ मिलीभगत करके चेक में कटिंग कर उसके खाते से उक्त नगदी निकलवाकर धोखाधड़ी से हड़प ली। रविंद्र सरकारी स्कूल में अध्यापक है। शिकायत पर थाना समालखा में नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 406,420,468,471,120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी रविंद्र ने चेक में कटिंग कर धोखाधड़ी से उक्त राशि निकलवाकर हड़पने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने बुधवार को आरोपी रविंद्र को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से हड़पी गई नगदी बरामद करने व वारदात में शामिल बैंककर्मी का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

खट्टर सरकार का बड़ा तोहफा, कमजोर वर्गों को पुलिस भर्ती की उम्र में 5 साल की छूट

Voice of Panipat

हरियाणा में अब तक 577.46 लाख क्विंटल धान की हो चुकी है खरीद

Voice of Panipat

Panipat के इस एरिया को किया गया कंटेन्मेंट जोन घोषित, एक ही जगह मिले 11 केस पॉजीटिव

Voice of Panipat