वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- काबड़ी रोड़ पर स्थित शराब ठेके का शटर उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित काबू । चोरीशुदा नगदी मे से बची 10 हजार रुपये की नगदी बरामद । आरोपित की पहचान सचिन उर्फ तोता निवासी भारत नगर पानीपत के रुप मे हुई ।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया सोमवार को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान असंध रोड़ पर मौजूद थी । टीम को गुप्त सुचना मिली संदिग्ध किस्म का एक युवक सब्जी मंडी कच्चा कैंप मे किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घुम रहा है । पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश देते हुए आरोपित युवक को काबू कर पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान सचिन उर्फ तोता पुत्र लीलू निवासी भारतनगर पानीपत के रुप मे बताई । गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित युवक ने गत 5 जूलाई की रात काबड़ी रोड़ पर स्थित शराब ठेके का शटर उखाड़ कर ठेके से 50 हजार रुपये, 6 बोतल अंग्रेजी शराब चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा ।
शराब ठेके से चोरी की उक्त वारदात बारे ठेके पर तैनात सैल्समैन देवप्रकाश निवासी पुलरई इटावा यूपी की शिकायत पर थाना पुराना औधोगिक मे मुकदमा दर्ज है । देवप्रकाश ने थाना पुराना औधोगिक पुलिस को दी शिकायत मे बताया था वह काबड़ी रोड़ पर स्थित चाँद के शराब ठेके पर सैल्समैन के रुप मे काम करता है । वह 5 जूलाई की रात ठेका बंद करके उपर जाकर सो गया था । अज्ञात व्यक्ति शराब ठेके का शटर उखाड़ कर 50 हजार रुपये व 2 बोतल टीचर व 4 बोतल 100 पाईपर अंग्रेजी शराब चोरी करके ले गया ।
इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया पुलिस पुछताछ मे आरोपित से खुलासा हुआ उसने चोरीशुदा राशी मे से 40 हजार रुपये खाने पिने मे खर्च कर दिये बची 10 हजार रुपये की नगदी आरोपित सचिन उर्फ तोता के कब्जे से बरामद कर आरोपित को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT