April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- थाना पुराना औधोगिक प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया रविवार को गश्त के दौरान थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की एक टीम असंध रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदि्ग्ध किस्म का एक युवक रामलाल चौक के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे आरोपित युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने शुक्रवार/शनिवार की रात विवर्स कॉलोनी के एक मकान में घुसकर जैवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पकड़े गए आरोपित की पहचान आकाश पुत्र सुधीर निवासी सैनी कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई।

इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औधोगिक में नीना पत्नी मनीष निवासी विवर्स कॉलोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। थाना पुराना औधोगिक पुलिस को दी शिकायत में नीना ने बताया था की वह शुक्रवार कि साय मकान को ताला लगाकर वह परिवार सहित काम से करनाल गई थी। सुबह वापिस घर पर आकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा मिला। अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था।

चैक करने पर सोने की एक जोड़ी कान की बाली, चांदी की चुटकी व बच्चो के कड़े नही मिले। अज्ञात व्यक्ति मकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़ घर से उक्त सामान चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया चोरीशुदा उक्त जैवरात बरामद करने के लिए गिरफ्तार आरोपित आकाश को आज माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat मे “मिस और मिसेज इंडिया ताज ऑफ कोहिनूर ग्रूमिंग सेशन” का हुआ आयोजन

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस नें बाइक चोरी के 5 आरोपियों को किया गिरफतार

Voice of Panipat

हवाई यात्रा में मास्क ना पहनने वालों पर होगा कड़ा एक्शन, DGCA ने जारी किए नए नियम

Voice of Panipat