वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)- हरियाणा में आए दिन भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे है ऐसे में सोनीपत से एक मामला सामने आया है… ACB की टीम ने स्कूल के क्लर्क संदीप को रिश्वत के 30 लाख रूपय लेते हुए सोनीपत से रंगे हाथों गिरफ्तार किया….इसके बाद उसके भाई इंस्पेक्टर सुनील जैन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दे की दिल्ली के अलीपुर में दर्ज दो एफआईआर को निपटाने के बदले दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन ने प्रवीण लाकड़ा से एक करोड़ रुपए की डील की थी… डील के तहत शुक्रवार को जब पहली बार किश्त के तौर पर 30 लाख रुपए दिए जा रहे थे , इसी दौरान संदीप को सोनीपत में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया…. इसके तुरंत बाद इंस्पेक्टर सुनील जैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया… ये पुरी कार्रवाई रोहतक और सोनीपत की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीमों ने मिलकर की।
हालांकि दिल्ली के अलीपुर थाने में प्रवीण गुप्ता ने प्रवीण लाकड़ा पर पहले से ही उसके खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज करवा रखी है…..गुप्ता ने बताया कि 26 अप्रैल 2025 की शाम को करीब 6 बजे वह अपने ऑफिस से घर लौट रहा था, जब यू-पॉइंट फुट ओवर ब्रिज पर उसके सामने आकर गाड़ी रोकी फिर गाड़ी में से 4-5 युवक निकले, जिनके हाथ में लोहे की रॉड और डंडे थे,उन्होंने गाड़ी पर हमला किया और खिड़की खोलकर प्रवीण को बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया, और दुसरी FIR में प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 10 अगस्त 2024 को उसको अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई, जिसमें एक करोड़ रुपए की मांग की गई और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई,बाद में फोन करने वाले ने खुद को नाम प्रवीण लाकड़ा बताया और गालियां देने लगा ।
TEAM VOICE OF PANIPAT