25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

बच्चे से हो गए बड़े नहीं बदली आधार की फोटो, इन स्टेप्स को करे फॉलो

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारत में 2010 में आधार कार्ड योजना शुरू हुई थी। आज के समय में आधार हमारे और आप के लिए कितना महत्व रखता है, ये तो हम सब अच्छे से जानते ही हैं..आधार हमारी पहचान है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर आपको अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करना हो तो वह कैसे किया जाता है.. वैसे तो इसमें कई प्रकार की जानकारी दी जाती है.. जैसे फोटो, आपका एड्रेस, आपका ईमेल, फोन नंबर औरबहुत कुछ।आज आपको हम बताने वाले हैं कि अपने आधार कार्ड की फोटो कैसे अपडेट कर सकते हैं..

*आधार कार्ड पर बदल सकेंगे फोटो*

  • अगर गर आपने अपने आधार कार्ड की फोटो लंबे समय से नहीं बदली है, तो इसपर विचार करने का ये अच्छा टाइम है।
  • UIDAI के मुताबिक 15 साल की उम्र के बाद किसी भी व्यक्ति को अपनी फोटो के साथ आधार की जानकारी अपडेट करना अनिवार्य होता है।
  • आधार कार्ड की फोटो में बदलाव के लिए अप्लाई करने के पहले इस बात का ध्यान रखें कि जो जानकारी आपने आधार कार्ड बनवाते समय दी थी, जैसे नाम, पता, उम्र, जेंडर, फोन नंबर और ईमेल आईडी को भी ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं।
  • वहीं बायोमेट्रिक विवरण, जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए अपने पास के आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और न्यूनतम चार्ज देना होगा।

*ऐसे बदलें आधार की फोटो*

  • यदि आप भी अपने आधार की फोटो अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको स्टेप बाइ स्टेप यहां सारी जानकारी मिल जाएगी।
  • सबसे पहले आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट – uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप आधार का नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें (आप चाहें तो अपने पास के आधार सेवा केंद्र या आधार नामांकन केंद्र या फिर पास के CSC केंद्र से भी इसका फॉर्म लेकर आ सकते हैं।)
  • इसके बाद आप अपने आवश्यक जानकारी भरें।
  •  इसके बाद आप फॉर्म में भरी जानकारी को अपने पास के आधार सेवा केंद्र या CSC केंद्र पर जाकर जमा करवा दें। यदि आप ये जानना चाहते हैं कि आपके सबसे पास कौन सा आधार सेवा केंद्र है, तो आप इस इंटरनेट साइट (recruitments.uidai.gov.in/) पर जाकर भी पता लगा सकते हैं।
  • जब आप केंद्र पर पहुंच जाएंगे तो आपको वहां मौजूद कर्मचारी मिलेगा, जो कि बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से सभी विवरणों की पुष्टि करेगा।
  • इसके बाद वह कर्मचारी आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपकी नई फोटो खींचेगा।
  • इसके बाद वहां आपसे आधार अपडेट करने के लिए GST के साथ मात्र 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
  • इसके बाद वह आपको URN Number यानी की अपडेट रिक्वेस्ट नंबर के साथ पावती पर्ची देगा, जिससे आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर पके द्वारा कराए गए चेंजेस को ट्रैक कर सकते हैं।

*ये जानकारी भी है जरुरी*

बता देंं कि आधार कार्ड को अपडेट होने में ज्यादा से ज्यादा 90 दिनों का समय लग सकता है। आप अपने आधार अपडेट की स्थिति को जांचने के लिए URN नंबर का उपयोग कर सकते हैं।

जैसे ही आधार कार्ड अपडेट हो जाता है, आप अपने पास के आधार सेवा केंद्र या CSC केंद्र से जाकर अपने आधार कार्ड का प्रिंट निकलवा सकते हैं।

यदि आप खुद से अपडेटेट आधार डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में आधार कार्ड की योजना साल 2010 में शुरू हुई थी। पिछले 13 सालों से आप और हम आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर कर्मचारी पर की जाएगी कार्यवाही, साथ ही नियंत्रण अधिकारी से भी मांगा जाएगा स्पष्टीकरण- DGP

Voice of Panipat

राहुल द्रविड़ होंगे श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोच

Voice of Panipat

हरियाणा में संदिग्ध हालात में युवती लापता, ऑफिस के लिए निकली थी घर से

Voice of Panipat