19.4 C
Panipat
October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

कमरे में बैठा था युवक, अचानक ऊपर से गिरी कमरे की छत, उसके बाद.. 

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के तरवाड़ी गांव लाल्यानी में कच्चे मकान की छत्त गिरने सेयुवक की मौत हो गई.. बताया जा रहा है युवक कमरे में बैठा हुआ था.. कि अचानक हीमकान की छत गिर गई और वह मिट्टी में दब गया..

मिली जानकारी के अनुसार लगातार बारिश होने से मकान की छत कमजोर हो गईथी.. इसलिए अचानक छत कमजोर हो गई थी.. मृतक का नाम रवनीत सिंह बताया जा रहा है..उसकी उम्र 18 साल के आसपास है..वह गुरुद्वारे में पाठी का काम करता था.. रवनीतसिंह के माता-पिता पास के कमरे में आराम कर रहे थे.. जैसे ही छत की गिरने की आवाजआई तो परिजन कमरे की तरफ दौड़े.. युवक को मलबे में दबा देख परिजनों ने शोर मचादिया.. मौके पर पहुंचे लोगों ने मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया.. इस बीच पुलिस भीमौके पर पहुंच गई लेकिन जब युवक को बाहर निकल गया तो उसकी मौत हो चुकी थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सरकार ने दी मंजूरी, Haryana में 7 हजार पदों पर होगी भर्ती

Voice of Panipat

बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेज है गदर 2 की गड्डी, वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से इतनी दूर

Voice of Panipat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल की अध्यापिका सुमन रानी ने किऐ सवाल , प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने भी जिताई ख़ुशी

Voice of Panipat