21.8 C
Panipat
December 11, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में लोहे की रेलिंग व बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 2580 रूपएऔर 2 बाइक बरामद

वायस ऑप पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने बंद पड़ी फैक्टरी से लोहे की रेलिंग व सार्वजनिक स्थान से बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को मंगलवार देर शाम नई सब्जी मंडी गेट के पास से काबू किया। आरोपी से फैक्टरी में चोरी की एक व बाइक चोरी की दो वारदतों का खुलासा हुआ। आरोपी की पहचान विमलजीत निवासी बाबू नगर बरेली यूपी हाल राज नगर के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया उनकी टीम को मंगलवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक नई सब्जी मंडी गेट के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विमलजीत पुत्र पपू मोर्या निवासी बाबू नगर बरेली यूपी हाल राज नगर के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने सेक्टर 29 में बंद पड़ी एक फैक्टरी से जुलाई महिने में लोहे की रेलिंग चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में बंसीलाल दुआ निवासी सेक्टर-29 हाल 8मरला कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने चोरी की लोहे की रेलिंग राह चलत अज्ञात कबाड़ी को 5 हजार रूपये में बेचकर ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 2580 रूपए बरामद कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की उक्त वारदात के अतिरिक्त अनाज मंडी व सेक्टर-29 से बाइक चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में अभियोग दर्ज है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की उक्त दोनों बाइक अनाज मंडी में धर्मकाटा के पास एक खाली गोदाम से बरामद की।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने फैक्टरी से लोहे का सामान व बाइक चोरी की उक्त वारदातों का अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइक व 2580 रूपए बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

*चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ*

  1. आरोपी ने जुलाई महीने में सेक्टर 29 पार्ट टू में एक बंद पड़ी फैक्टरी से लोहे की रेलिंग चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर-29 में बंसीलाल दूआ निवासी सेक्टर 29 हाल 8मरला कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  2. आरोपी ने 22 अक्तूबर को अनाज मंडी से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में नवीन पुत्र बलवान निवासी जाटल रोड की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  3. आरोपी ने 6 सितम्बर को सेक्टर 29 में शराब ठेके के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में दीपक पुत्र ऋषिपाल निवासी डाडोला की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लाकडाउन नियमों की अवेहलना करने पर ये 3 लोग गिरफ्तार, बिना मास्क के 122 के काटे चालान

Voice of Panipat

अब कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले भी कर्मचारी होंगे पक्के, पंजाब सरकार ने किया नोटिफिकेशन जारी

Voice of Panipat

बदमाशों ने व्यापारी से लूटा बैग, हिम्मत करके बचाये 4 लाख रूपये, देखिए पूरा मामला.

Voice of Panipat

Leave a Comment