वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में एक इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग बीती देर रात से धधक रही है..रातभर से आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी जुटे हुए हैं, लेकिन कॉटन वेस्ट का माल पड़ा होने की वजह आग बुझने का नाम नहीं ले रही है.. मंगलवार सुबह होते ही NFL, थर्मल, रिफाइनरी, समालखा, पानीपत समेत करनाल व घरौंडा फायर स्टेशन से गाड़ियां मंगवाई गई हैं.. लेकिन आग ने इंडस्ट्री को पूरी तरह अपने लपेटे में ले लिया है.. जिस पर काबू पाने के लिए 15 गाड़ियां एक साथ जुटी हुई हैं..
वहीं आग को बढ़ता देख, सुरक्षा के चलते पुलिस भी मौके पर पहुंची.. जिसके बाद आस-पास के क्षेत्र को खाली करवाया गया है.. साथ लगती अन्य इंडस्ट्रीज को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.. तीन मंजिला इस बिल्डिंग में आग होने के कारण बिल्डिंग के भी गिरने की संभावना बनी हुई है.. क्योंकि आग बीती रात से लगी हुई है। दीवारों में दरारें आ गई हैं.. आग सेक्टर 29 पार्ट 2 के प्लॉट नंबर 46 में लगी हुई हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT