वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- शराब के अवैध कारोबार के लिए प्रसिद्व ऐतिहासिक पानीपत में एक बार फिर से लोकल लेवल से हाईलेवल ब्रांड शराब बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। यहां पर सीएम फ्लाइंग स्क्वायड आबकारी विभाग ने की संयुक्त रेड की। संयुक्त रेड में इंपोर्टेड शराब की बड़ी खेप पकडऩे में कामयाबी मिली है। बैलेंटाइन, सिंगल टन, शिवास रीगल, द ग्लैनलीविट, जॉनी वॉकर, ब्लैक लेबल, रेड लेबल व ऑल सीजन की बोतलों की बड़ी खेप पकड़ी गई है।
जानकारी के अनुसार लग्जरी गाडिय़ों में नंबर प्लेट बदलकर महंगी शराब की तस्करी करते थे आरोपी। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि रीपैकेजिंग करके महंगे दामों पर बेचते थे इंपोर्टेड शराब। आरोपी सस्ती शराब को महंगी बोतलों में भरकर रीपैकेजिंग करने का काम करते थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT