September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में एक नशा तस्कर गिफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में नशा तस्करी के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत पानीपत पुलिस को कामयाबी मिली है। सीआईए टू पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिवाह बस अड्डा के सामने एक युवक को 435 ग्राम चरस मादक पदार्थ सहित काबू किया। आरोपी नशा तस्कर की पहचान सावेज निवासी सहारनपुर यूपी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए देहरादून उत्तराखंड में एक युवक से उक्त चरस लेकर पानीपत में तस्करी करने के लिए आया था। चरस बेचने के बाद युवक से उसे आधे पैसे मिलने थे। आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने रविवार को आरोपी नशा तस्कर को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम उनकी एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के सिवाह बस अड्डा के सामने चोटाला रोड मोड़ पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की यूपी सहारनपुर निवासी एक युवक मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए पानीपत सिवाह अड्डा पर आएगा। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम बस अड्डा की और से आने वाले संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक बस अड्डा की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सावेज पुत्र समिम निवासी बंजारण मोहलला सहारनपुर यूपी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट एईटीओ अनुभव पूनीया की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई जैकेट की जेब से पन्नी में भारी मात्रा में नशे की खेप चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 435 ग्राम पाया गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में ट्रेक्टर चलाने वाली छोरी बनी ‘SDM’

Voice of Panipat

HARYANA में पुलिस कांस्टेबल की 6 हजार पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक अप्लाई करने की लास्ट डेट

Voice of Panipat

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल कोरोना से हुए ठीक, 10 दिन एकांतवास में रहेंगे

Voice of Panipat