April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में बंद होगे 8 टोल प्लाजा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में 8 टोल प्लाजा बंद होंगे.. इसकी घोषणा गुरुवार को CM मनोहर लाल ने की.. उन्होंने कहा कि इस फैसले से जनता को सालाना 22.48 करोड़ रुपए की बचत होगी.. इसमें कुरूक्षेत्र जिले में पिहोवा-पटियाला रोड पर बने तेओकड़ टोल प्लाजा और होडल-नूंह-पटौदी रोड पर सौंध, चरोदा और पथरेड़ी टोल बंद होंगे…

इसके साथ राय-नाहरा-बरौदा टोल, बहादुरगढ़ रोड पर बामनोली टोल, पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर सुनहेरा टोल प्लाजा​​​​​​​​​​​​​​ और फरीदाबाद-बल्लभगढ़-सोहना रोड पर बंधवाड़ी टोल बंद होंगे.. इसके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने शीतकालीन सत्र से पहले अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है.. उन्होंने चंडीगढ़ में प्रदेश की 2274 अनियमित कॉलोनियों को 31 जनवरी तक नियमित करने का ऐलान किया.. उन्होंने घोषणा की कि नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की 103, शहरी स्थानीय विभाग की 107 कॉलोनी और नियमित करने का सरकार ने फैसला किया है..

सीएम ने बताया कि इससे पहले 1673 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है.. आज की 210 कॉलोनियों मिलाकर 1883 कॉलोनियां प्रदेश में नियमित हो जाएंगी.. सीएम ने इससे पहले सरकार के 10 साल के कार्यकाल के पूरे होने पर 874 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया था..

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अनधिकृत कॉलोनियां की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए ड्रोन और सैटेलाइट इमेजरी के माध्यम से नियमित सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद यदि अवैध कॉलोनियों को बसाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.. सीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं..

सीएम ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान का सत्यापन और प्रभावित लोगों को समाप्त तरीके से मुआवजे के वितरण के प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरू किया। जुलाई 2023 में राज्य के 12 डिले अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पंचकूला, पानीपत, पलवल, सोनीपत, सिरसा और यमुनानगर के 1469 गांव और 4 शहरों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया था.. आज उन इलाकों से फसल खराबे के लिए 34511 किसानों को 97 करोड़ 93 लाख रुपया की राशि दी जा रही है.. इनमें 49197 एकड़ का वह क्षेत्र शामिल हैं.. जिसमें दोबारा बिजाई कर दी गई.. ऐसे क्षेत्र के लिए हमने 7 हजार रुपया प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की घोषणा की है..

हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने बताया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विधायकों के ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी तय की गई..पहली बार चुनकर आए विधायकों को पर्याप्त वक्त दिया गया है.. पिछली सरकार में दो ही सत्र बुलाया जाता था.. हमने साल में कम से कम तीन सत्र किए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में आज आएंगे अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान, करेंगे रोड शो

Voice of Panipat

सोनिया गांधी ने चीन हमले में मारे गए बिहार रेजीमेंट के सैनिकों की शहादत को किया याद, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

Voice of Panipat

माता वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 6 साल तक ये सेवा मिलेंगी बिलकुल FREE

Voice of Panipat