September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

7वीं कक्षा के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, परिजन व ग्रामीण हैरान

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन् सिंह)- मामला पानीपत के डाहर गांव से सामने आया है। जहां 7वीं कक्षा के छात्र का फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से गांव में वालों को हिला कर रख दिया हैं। अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि उसने फांसी लगाई या उसकी हत्या की गई। स्वजन हैरान है। उनका कहना है कि बच्चा पढ़ाई में ठीक था। कभी उसे डांटा नहीं। कोई ऐसी जिद नहीं थी कि जो पूरी न होने पर उसने खुदकुशी की हो। किसी से रंजिश भी नहीं थी। वे समझ नहीं पा रहे कि ऐसा कैसे हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी।

फिलहाल बता दें कि पानीपत सिविल अस्पताल में शव पहुंचा दिया गया है। जोगेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके दो बेटे हैं। छोटा बेटा सौरव सातवीं कक्षा में पढ़ता था। मां अंजू ब्यूटी पार्लर चलाती है। वह मजदूरी करता है। वह काम पर गया था। मां भी ब्यूटी पार्लर पर थी। उनके मकान में ऊपर नीचे कमरे हैं। अंजू (मां) जब घर लौटी तो ऊपर के कमरे में सौरव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसे नीचे उतारा गया। जब तक उसे अस्पताल लेकर गए, तब तक उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सौरव सीधा साधा लड़का था। ज्यादा किसी से बात नहीं करता था। स्कूल से कोई शिकायत नहीं आती थी। फिर उसने आत्महत्या क्यों की, यह कहना मुश्किल है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इसकी हत्या कैसे हुई इसकी पूरी जांच की जाएगी। वहीं 7 वर्षीय मृतक के दोस्तों व स्कूल के शिक्षकों से भी बातचीत की जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रेलवे अयोध्या के लिए चलाएगा स्पेशल ट्रेन

Voice of Panipat

बाइक सवार आढ़ती से दो बदमाशों ने झपटी सोने की चेन, पीछा करने पर हाथ नहीं आए बदमाश.

Voice of Panipat

पितृ पक्ष में क्या खरीदना चाहिए क्या नही?

Voice of Panipat