January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaPanipatPanipat Crime

गोदाम से हुआ 50 हजार का सामान व डेढ़ लाख चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत के बरसत रोड विकास नगर स्थित वेस्ट कपड़े के एक गोदाम से डेढ़ लाख रुपये नकद और 50 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया गया। सुबह गोदाम में पहुंचने पर चोरी का पता चला।

तहसील कैंप के भगत नगर निवासी हीरा लाल ने बताया कि बरसत रोड विकास नगर में मल्होत्रा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से वेस्ट कपड़े का गोदाम है। बुधवार सुबह गोदाम में पहुंचे तो ताले टूटे मिले। चोर ऑफिस का ताला तोड़ अंदर घुसे और डेढ़ लाख रुपये नकदी, 50 किलो पैंट चेन, येस बैंक के दस्तावेज, स्टैंप और एटीएम कार्ड चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में बुधवार की रात 3:15 बजे चोर गोदाम में दाखिल होते दिख रहे हैं।

हीरा लाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे माल मंगाया था। बुधवार सुबह डेढ़ लाख रुपये का भुगतान करना था। ऐसे में लूट के डर से रकम ऑफिस में छोड़ गए थे। गोदाम मालिक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में 8 जुलाई तक होगा परिवार पहचान पत्र संबंधी शिकायतों का समाधान

Voice of Panipat

HARYANA मे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 9% बढ़ाया महंगाई भत्ता

Voice of Panipat

पानीपत की 11 कॉलोनियों में बिछेगी सीवरेज और पानी की पाइप लाइन

Voice of Panipat