15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWSWEATHER

हरियाणा के 23 शहरों में 4 घंटे बारिश का अलर्ट, 40KM स्पीड से चलेंगी हवाएं

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के 23 शहरों में मौसम विभाग (weather department) ने बारिश का यलों अलर्ट (yellow alert) जारी किया है.. वही मौसम विभाग का कहना है कि शहरों में बिजली गिरने का भी खतरा है.. साथ ही यहा अभी आया जताई है कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर (Kilometer) की स्पीड से तेज हवाएं भी चलेगी.. विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए इन लोगों के लिए गाइडलाइन(guideline) भी जारी की है.. इन शहरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.. उनमें रोहतक, हांसी, नारनौंद, मेहम, गोहाना, जुलाना, करनाल, इंद्री, मेहम, इसराना, सफिदों, जिंद, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेरी, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराडा शामिल हैं..

मौसम में इस बदलाव की वजह विशेषज्ञों ने बताया कि प्रदेश में 25 अप्रैल तक मौसम में परिवर्तनशील(variable) रहने वाला है..इस दौरान बीच-2 में हल्के बादल आने की संभावना है.. दिन के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहेगी, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने के आसार हैं.. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 26 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव दिखाई देंगे.. इस दौरान सूबे में तपिश बढ़ेगी, दिन का पारा 40 डिग्री के पार रहने की संभावना है.. महीने के अंत में लू का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ सकता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT: नवविवाहिता ने दी जान, पति को भेज दिया था काम पर, कुछ महीने पहले ही हुई थी शादी

Voice of Panipat

पत्नी को फोन पर पति ने कही ये बात, फिर कि आत्महत्या

Voice of Panipat

हथिनीकुंड बैराज के खोले गए 18 गेट, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat