25.6 C
Panipat
September 7, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में बांटे गए 1 लाख में 30-30 गज के प्लाट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के सीएम सैनी आज रोहतक पहुंचे.. यहां सीएम सैनी शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट का आवंटन करेंगे.. यह कार्यक्रम एमडीयू के टैगोर सभागार में हो रहा है.. इसमें छह शहरों के 7200 लाभार्थियों को प्लॉट दिया जाएंगे..

आवास योजना के तहत चयन किया गया है.. योजना के तहत शहरी अंत्योजन परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट दिए जा रहे है.. जिन लाभार्थियों को आवटन पत्र मिलेंगे.. उन्हें एक-एक लाख रुपये जमा करने होंगे..इसके लिए 10 हजार रुपये पहले ही जमा किए जा चुके है.. वहीं 10 हजार रुपये आवंटन पत्र मिलने के एक महीने के अंदर जमा कराने होंगे। बाकी 80 हजार रुपये छह महीने के अंदर किस्तों में जमा करवाए सकेंगे.. इसके अलावा इस प्लॉट को अगले 10 साल तक लाभार्थी बेच नहीं सकेंगे और न ही पट्टे पर दे पाएंगे.. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोई लाभार्थी प्लॉट को बेचता है तो उसे तीन साल बाद सरकार से मिली सब्सिडी ब्याज समेत वापस लौटानी होगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CBSE जल्द जारी करेंगा कंपार्टमेंट का परिक्षा परिणाम

Voice of Panipat

अगर बुखार नही उतर रहा तो करे इन पत्तियों को डाइट में शामिल

Voice of Panipat

NHAI ने दी बड़ी सुविधा, अब हाईवे पर पनीर टिक्का से लेकर परचून तक का सब मिलेगा समान, हर 40-60KM पर सड़क किनारे सुविधाएं

Voice of Panipat