वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के सीएम सैनी आज रोहतक पहुंचे.. यहां सीएम सैनी शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट का आवंटन करेंगे.. यह कार्यक्रम एमडीयू के टैगोर सभागार में हो रहा है.. इसमें छह शहरों के 7200 लाभार्थियों को प्लॉट दिया जाएंगे..
आवास योजना के तहत चयन किया गया है.. योजना के तहत शहरी अंत्योजन परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट दिए जा रहे है.. जिन लाभार्थियों को आवटन पत्र मिलेंगे.. उन्हें एक-एक लाख रुपये जमा करने होंगे..इसके लिए 10 हजार रुपये पहले ही जमा किए जा चुके है.. वहीं 10 हजार रुपये आवंटन पत्र मिलने के एक महीने के अंदर जमा कराने होंगे। बाकी 80 हजार रुपये छह महीने के अंदर किस्तों में जमा करवाए सकेंगे.. इसके अलावा इस प्लॉट को अगले 10 साल तक लाभार्थी बेच नहीं सकेंगे और न ही पट्टे पर दे पाएंगे.. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोई लाभार्थी प्लॉट को बेचता है तो उसे तीन साल बाद सरकार से मिली सब्सिडी ब्याज समेत वापस लौटानी होगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT