April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा से गुजरने वाली 3 ट्रेनें आज रद्द

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- रजस्थान के अजमेर में एक ट्रेन के कुछ कोच पटरी से उतने के कारण रेल  यातायात प्रभावित हुआ है.. इसकी वजह से हरियाणा के रास्ते चलने वाली 3 ट्रेनों को आज से रद्द कर दिया गया है.. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट का‌ अवपथन (डिरेलमेंट) हुआ है जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है..

*ये ट्रेनें हुई रद्द*

1. गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन(Ajmer-Delhi Sarai Rohilla Train) 18 मार्च को रद्द..

2. गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाड़ी ट्रेन (Ajmer-Rewari train)18 को रद्द..

3. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ ट्रेन(Jaipur-Marwar Train) 18 मार्च को रद्द..

*इन ट्रेनों के बदले रूट*

1. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली ट्रेन(Sabarmati-Delhi Train) परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर) चलेगी..

2. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार ट्रेन (Hyderabad-Hisar Train)परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर) चलेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्कूलों में अब बिना TC के भी दाखिला ले सकेंगे छात्र, बदले नियम, लेकिन..

Voice of Panipat

PANIPAT में वैध ने युवक के पैर की तोड़ी हड्डी, केस दर्ज, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat

क्यो गिरफ्तार हुए ? IAS विजय दहिया, जानिए

Voice of Panipat